Thumka row in Bihar: ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड...तेज प्रताप यादव ने पुलिसवाले से डांस कराया, वीडियो वायरल

RJD नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी को होली पर नाचने के लिए मजबूर कर रहे हैं। BJP और JD(U) ने इसे 'जंगल राज' की मानसिकता करार दिया।

Thumka row in Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का होली सेलिब्रेशन इस बार विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तेज प्रताप यादव एक पुलिसकर्मी को होली पर डांस करने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में तेज सिपाही कह रहे कि या तो डांस करो या सस्पेंड होगे। इस वीडियो के सामने आते ही बिहार की सियासत गरमा गई है और विपक्षी दलों ने इसे कानून व्यवस्था का मजाक बताया है।

नहीं नाचे तो सस्पेंड कर देंगे, तेज प्रताप की धमकी

वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव मंच पर बैठे दिखाई दे रहे हैं जबकि एक पुलिसकर्मी उनके सामने खड़ा है। इस दौरान वह कहते हैं: "ए सिपाही, ए दीपक, एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है। बुरा मत मानो, होली है। आज नहीं नाचे तो सस्पेंड कर देंगे।" दरअसल, बिहार में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की होली पूरे देश में मशहूर है।

Latest Videos

BJP का हमला: "बिहार में फिर लौटेगा जंगल राज?"

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा: बिल्कुल अपने पिता पर गए हैं तेज प्रताप। पहले लालू यादव (Lalu Yadav) ने मुख्यमंत्री रहते हुए कानून-व्यवस्था का मजाक उड़ाया था, अब बेटा पुलिस वालों को नाचने पर मजबूर कर रहा है। अगर गलती से भी RJD सत्ता में आई, तो वे कानून के रखवालों को नचाते नजर आएंगे। यह सिर्फ ट्रेलर है, पूरा बिहार सावधान रहे।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे