RJD नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी को होली पर नाचने के लिए मजबूर कर रहे हैं। BJP और JD(U) ने इसे 'जंगल राज' की मानसिकता करार दिया।
Thumka row in Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का होली सेलिब्रेशन इस बार विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तेज प्रताप यादव एक पुलिसकर्मी को होली पर डांस करने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में तेज सिपाही कह रहे कि या तो डांस करो या सस्पेंड होगे। इस वीडियो के सामने आते ही बिहार की सियासत गरमा गई है और विपक्षी दलों ने इसे कानून व्यवस्था का मजाक बताया है।
वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव मंच पर बैठे दिखाई दे रहे हैं जबकि एक पुलिसकर्मी उनके सामने खड़ा है। इस दौरान वह कहते हैं: "ए सिपाही, ए दीपक, एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है। बुरा मत मानो, होली है। आज नहीं नाचे तो सस्पेंड कर देंगे।" दरअसल, बिहार में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की होली पूरे देश में मशहूर है।
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा: बिल्कुल अपने पिता पर गए हैं तेज प्रताप। पहले लालू यादव (Lalu Yadav) ने मुख्यमंत्री रहते हुए कानून-व्यवस्था का मजाक उड़ाया था, अब बेटा पुलिस वालों को नाचने पर मजबूर कर रहा है। अगर गलती से भी RJD सत्ता में आई, तो वे कानून के रखवालों को नचाते नजर आएंगे। यह सिर्फ ट्रेलर है, पूरा बिहार सावधान रहे।