
मुजफ्फरपुर न्यूज: मुजफ्फरपुर में एक युवक को खंभे से बांधकर जिंदा जला दिया गया। इस घटना में युवक की भाभी और भतीजे को आरोपी बनाया गया है। मामला सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही सकरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि पिलखी गजपति गांव निवासी राम चंद्र दुबे का छोटा बेटा सुधीर कुमार (30) अक्सर अपनी भाभी नीतू देवी और भतीजे से झगड़ा करता था, जिसको लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि सुधीर मानसिक रूप से बीमार भी था। घटना के संबंध में पिलखी गजपति की पंचायत मुखिया प्रज्ञा कुमारी ने बताया कि सुधीर कुमार पहले से ही मानसिक रूप से बीमार था और वह नशा भी करता था। इतना ही नहीं वह नशे की हालत में कई बार अपनी जमीन भी बेच देता था और जब परिवार के लोग इस बारे में पूछते थे तो सुधीर उनसे झगड़ा करता था। फिर नौबत मारपीट तक पहुंच जाती थी। उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर सुधीर की भाभी और उसका भतीजा उसे छुड़ाने के लिए मौके की तलाश में थे। और फिर उसके बाद दोनों ने मिलकर पहले सुधीर की पिटाई की और फिर उसकी हत्या कर उसे जला दिया।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत को पटना हाइकोर्ट से नोटिस, किसने और क्यों कराया FIR
इस घटना के बाद पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति में एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक को पहले उसकी भाभी ने बिजली के खंभे से बांधकर पीटा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान ग्रामीण की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक का अधजला शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की भाभी नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी भतीजा फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- कब्रिस्तान से बच्चे का शव गायब, जहां-तहां दिख रहे खून के निशान, क्या है मामला
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।