ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 टीम का है हिस्सा ये क्रिकेटर, लेकिन मैच छोड़कर बीच में कर ली शादी

Published : Nov 29, 2023, 02:41 PM ISTUpdated : Nov 29, 2023, 03:38 PM IST
Indian cricket team fast bowler Mukesh Kumar

सार

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 सीरीज के सदस्य और इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने बिहार की रहने वाली दिव्या सिंह के साथ गोरखपुर में 7 फेरे लिए। शादी के बाद वो मैच के लिए रवाना होंगे।

गोपालगंज (बिहार). भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने बिहार की रहने वाली दिव्या सिंह के साथ 7 फेरे लिए। बता दें कि मुकेश कुमार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं। उन्होंने दो मैच खेले भी हैं। लेकिन शादी करने के लिए वह खेल छोड़कर विवाह करने पहुंच गए। अब मैरिज के बाद फिर से वो मैच के लिए रवाना होंगे।

मुकेश कुमार ने डांस करते हुए लगाई बारात

दरअसल, शादी का यह समारोह गोरखपुर के रेडियंट रिसॉर्ट में आयोजित था। जहां मुकेश कुमार और दिव्या सिंह मंगलवार रात 12 बजे एक दूसरे को वरमाला पहनाकर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। काफी धूमधाम और पूरे रीति-रिवाज के साथ यह संपन्न हुई। मुकेश कुमार ने डांस करते हुए बारात लगाई। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो वारयल हैं। इस दौरान दोनों के परिवार के अलावा, रिश्तेदार और करीबी दोस्त भी शामिल हुए।

कौन हैं स्टार गेंदबाज मुकेश कुमार

बता दें कि मुकेश कुमार मूलरूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। वो तीन भाइयों में वह सबसे छोटे हैं। एक भाई किसान हैं जबकि दूसरे कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मुकेश वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। वो आईपीएल के दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। उन्हें 2024 के सीजन के लिए भी इसी टीम ने रिटेन किया है। इतना ही नहीं अभी वो ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 सीरीज के सदस्य भी हैं।

कौन हैं क्रिकेटर मुकेश की दुल्हन दिव्या

मुकेश की दुल्हन दिव्या सिंह भी बिहार के छपरा जिले के रसूलपुर गांव की रहने वाली हैं। दोनों के गांव अगल-बगल हैं, वह पहले से एक दूसरे के दोस्त हैं। मुकेश-दिव्या की सगाई इसी साल फरवरी में हुई थी। बता दें कि अब 4 दिसंबर को मुकेश के पैतृक गांव काकड़ा कुंड में रिसेप्शन रखा गया है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र