Bihar में बनकर तैयार होने वाला है देश का सबसे लंबा पुल, 1199 करोड़ रुपए हुए खर्च

सार

India's Largest Bridge In Bihar: बिहार के सुपौल और मधुबनी जिलों को जोड़ने वाला पुल दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। 1,199.58 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल से 30 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।

India's Largest Bridge In Bihar: बिहार के सुपौल जिले के बकौर से मधुबनी जिले के भेजा तक कोसी नदी पर भारतमाला परियोजना के तहत लंबे पुल का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। बिहार के पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने जानकारी दी कि यह पुल दिसंबर 2025 तक चालू हो जाएगा।

1,199.58 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है ये पुल

1,199.58 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल में सिविल कार्यों पर 1,101.99 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 171 पिलरों में से अधिकांश का निर्माण पूरा हो चुका है, और 170 में से 70 स्पैन का काम भी पूरा कर लिया गया है। शेष स्पैन का निर्माण जून 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस पुल के बन जाने से सुपौल से मधुबनी की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रा समय बचेगा और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। सुपौल और मधुबनी जिलों के बीच कोसी नदी पर प्रस्तावित पुल की लंबाई 10.2 किलोमीटर (10,200 मीटर) है। यह पुल भेड़ा (मधुबनी) को बकौर (सुपौल) से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्मित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल देंगे इस्‍तीफा, जानिए कारण

Latest Videos

सुपौल से मधुबनी तक कम हो जाएगी इतनी दूरी हो जाएगी 

 यह पुल न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके बनने से सुपौल से मधुबनी की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रा में समय और लागत दोनों की बचत होगी। इसके अलावा यह पुल कोसी और मिथिलांचल के लाखों लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी काफी मददगार साबित होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहलगाम हमले पर भारत सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ, शाह, खड़गे और राहुल मौजूद
“बीच में गड़बड़ कर दिया…” PM Modi की सभा में फिर बोले Nitish Kumar, बज गई खूब तालियां