
Kaimur Crime: बिहार में इन दिनों अपराधियों का हौसला काफी बढ़ गया है। अपराधी पुलिस पर हमला करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आया है। यहां कुदरा शहर के बजरंग पैलेस के पास अंडरपास में बुलेट सवार दो अपराधियों ने बेखौफ होकर एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी, जिससे महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। घायल पुलिसकर्मी को सीएचसी कुदरा में प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बनारस हायर सेंटर रेफर कर दिया।
परिजनों ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी रविवार (15 जून) की सुबह करीब 4।30 बजे अपने पति के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन जा रही थी ताकि अपनी ड्यूटी पर मधेपुरा जाने के लिए कुदरा से ट्रेन पकड़ सके। तभी बुलेट पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से उसे गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई। महिला पुलिस अधिकारी सरिता कुमारी कुदरा में किराए के मकान में रहती थी। वह भितरी बांध करमचट थाना की रहने वाली थी। परिजनों ने बताया कि वह ड्यूटी के लिए मधेपुरा जा रही थी। वह वहां पुलिस की ड्यूटी करती थी। वह कुदरा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना को मिला नया प्रहरी! कार्तिकेय शर्मा बने SSP, कई जिलों में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर
भभुआ सदर अस्पताल के डॉक्टर शाहिल राज ने बताया कि एक महिला पुलिस अधिकारी आई थी, जिसे पीठ में गोली लगी है। गोली अभी फंसी हुई है। एक्सरे रिपोर्ट भी आ गई है। मामला गंभीर है। उसे बनारस रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।