बहु के साथ S*X करना चाहता था ससुर! अवैध संबंध की मांग पर बहू ने उठाया खौफनाक कदम

Bihar Crime News: कैमूर में बहू ने ससुर की हत्या की, क्योंकि वह उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

illegal relationship in Bihar : बिहार के कैमूर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की गुत्थी अब सुलझ गई है। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी अपनी बहू ने की थी। पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक रामाशीष बिंद अपनी बहू पर अवैध संबंध के लिए दबाव डाल रहा था, जिससे तंग आकर बहू ने उसकी हत्या कर दी।

चने के खेत में मिली लाश, लेकिन कातिल कोई और नहीं बहू निकली!

यह घटना कैमूर जिले के मुखराव गांव के बधार इलाके की है। कुछ दिन पहले गांव के चने के खेत में रामाशीष बिंद का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस को शुरू में यह मामला हत्या का लगा, जिसके बाद जांच शुरू हुई। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स ने बड़ा खुलासा किया, जिससे पुलिस हत्यारी बहू तक पहुंच गई।

Latest Videos

बहू ने खोला राज: "ससुर बनाना चाहता था अवैध संबंध"

थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि जब पुलिस ने मृतक रामाशीष बिंद के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली, तो पता चला कि वारदात वाले दिन सुबह 5 बजे एक कॉल किया गया था। इस सुराग के आधार पर जब पुलिस ने बहू गुड़िया से पूछताछ की, तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी।

गुड़िया ने बताया कि वह पहले से किसी और युवक से प्यार करती थी, लेकिन जब ससुर को इस बात की भनक लगी, तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने बहू पर दबाव डाला कि वह उसके साथ संबंध बनाए।

गुड़िया ने कई बार इसका विरोध किया, लेकिन जब उसने अपनी सास और ननद को यह बात बताई, तो उन्होंने भी उसे ही गलत ठहराया। उसका पति बाहर काम करता था, जिससे वह अकेली पड़ गई। आखिरकार, उसने अपने दम पर इस मुसीबत से बाहर निकलने का फैसला किया।

होली पर मायके लौटी, लेकिन ससुर नहीं छोड़ रहा था पीछा

गुड़िया देवी होली के दौरान अपने मायके आ गई थी, लेकिन उसका ससुर उसे लगातार फोन कर मिलने के लिए दबाव बना रहा था। वह किसी भी हाल में अपनी मंशा पूरी करना चाहता था। इससे परेशान होकर बहू ने एक खतरनाक प्लान बना लिया।

खेत में बुलाया, पहले संबंध बनाए और फिर कर दी हत्या!

हत्या के दिन गुड़िया दोपहर 3 बजे अपने मायके से निकली और शाम 7 बजे उसका ससुर उसे लेने के लिए बक्सर जिले के खीरी गांव पहुंचा। वहां से दोनों नदी किनारे चने के खेत में चले गए। ससुर ने बहू के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए, लेकिन उसे नहीं पता था कि मौत उसके सिर पर मंडरा रही है। मौका पाकर गुड़िया ने धारदार हथियार से ससुर के गले पर वार कर दिया और उसे वहीं तड़पता छोड़ दिया।

ससुर की हत्या के बाद मासूम बनी बहू, पुलिस ने खोला राज

हत्या के बाद गुड़िया सीधे अपने मायके लौटी, वहां कपड़े बदले और दोपहर में अपने ससुराल मुखराव पहुंच गई। वहां उसने ससुर की मौत का मातम मनाना शुरू कर दिया ताकि किसी को शक न हो। लेकिन पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो कॉल डिटेल और बयान से पूरा सच सामने आ गया। पुलिस ने गुड़िया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे भभुआ जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Munger ASI Murder: पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल, पुलिस वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त-SHO समेत 4 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'