
Bihar News: एक ग्राहक को बिरयानी में अच्छा और बड़ा चिकन पीस मांगना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान खतरे में पड़ गई। दुकानदार इस बात से इतना नाराज हो गया कि उसने गुस्से में खौलता हुआ तेल ग्राहक पर फेंक दिया। इस हमले में ग्राहक का सिर और शरीर का दाहिना हिस्सा बुरी तरह जल गया है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना इंडिया गेट बिरयानी दुकान की है। खिदिरपुर गांव के रहने वाले मानिक दास अपने 17 साल के बेटे के साथ फर्नीचर की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने बिरयानी लेने के लिए इंडिया गेट बिरयानी दुकान पर रुककर दो पैकेट बिरयानी मांगी और पेमेंट भी कर दिया। इसके बाद उन्होंने दुकानदार सपन दास से सिर्फ इतना कहा कि चिकन का पीस अच्छा और थोड़ा बड़ा दे दें।
इतना सुनते ही दुकानदार गुस्से में आग-बबूला हो गया और कढ़ाही में उबल रहा गरम तेल उठाकर मानिक दास पर फेंक दिया। इस हमले में मानिक दास का सिर और शरीर का दाहिना हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: मुंब्रा हादसे के बाद रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला, लोकल ट्रेनों में लगेंगे ऑटोमैटिक दरवाजे
पीड़ित मानिक दास के बेटे मानव ने इस घटना की शिकायत बारसोई थाना में की है। मानव के मुताबिक, जब उनके पिता पर खौलता तेल फेंका गया, तो आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मदद की। पहले उन्हें पास के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर वहां से अनुमंडलीय अस्पताल और फिर कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी भेजा गया, जहां अब उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।