
Khan Sir ki Dulhan: खान सर ने जैसे ही अपनी शादी के बारे में बताया, सभी चौंक गए। पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर में व्यस्त था और इधर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इसके बाद आज यानी 02 जून को पटना में रिसेप्शन का आयोजन किया गया। यह हाई प्रोफाइल रिसेप्शन में देशभर के बड़े नाम जुटें।
आज यानी 02 जून को शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक शगुन मोड़ पर बने एक बैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है। बैंक्वेट हॉल में आज शाम के रिसेप्शन की तैयारी पिछले दो दिनों से चल रही थी। पूरे परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और खूबसूरत फूलों से सजाया गया है।
खाने का भी खास इंतजाम किया गया है। तरह-तरह के मोहितो समेत दर्जनों ड्रिंक्स रखे गए हैं। स्टार्टर में भी गोलगप्पे से लेकर कई खाने के आइटम हैं। इसके अलावा मेन कोर्स में भी कई तरह के वेज और नॉनवेज आइटम हैं। मेन्यू में कुल 245 से ज्यादा आइटम परोसे गए।
शाम होते-होते देशभर से मेहमानों का आना शुरू हो गया। नीतू मैडम, पीडब्लू से अलख सर, हिमांशी मैडम, आदित्य रंजन सर, गगन प्रताप सर, रोशन आनंद सर, एसके झा सर समेत देशभर और पटना से कई शिक्षक पहुंचने वाले हैं।
इस रिसेप्शन में सिर्फ शिक्षक ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र के बड़े और मशहूर लोग जुटें। खान सर ने सभी को व्यक्तिगत रूप से कार्ड भेजे हैं और उन्हें बुलाया भी है। ऑनलाइन पढ़ाने वाले कई शिक्षकों ने भी आज छुट्टी की घोषणा की है। उन्होंने लाइव क्लास में कहा है कि आज उन्हें खान सर के रिसेप्शन के लिए पटना जाना है।
आपको बता दें कि खान सर की दुल्हन का नाम एएस खान है. हालांकि, उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन खान सर की पत्नी के बारे में सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि हर कोई जानना चाहता है। इसीलिए आज इस राज से भी पर्दा उठ जाएगा। आज के बाद 6 जून को खान सर अपने छात्रों को दावत देंगे। इसके बाद लड़कियों के लिए अलग से एक दिन दावत देने की योजना है ताकि भीड़ न हो। इस तरह जून का यह हफ्ता खान सर की तरफ से पार्टियों का हफ्ता होने वाला है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।