
बिहार में लालू यादव परिवार के बीच मची कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। रोहणी आचार्य तेजस्वी यादव पर एक के बाद एक आरोप लगा रही हैं। आज उन्होंने फिर एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने-लिखा लोग जो लोग लालू प्रसाद यादव के नाम पर संवेदना दिखाते हैं, लेकिन असल में किडनी दान जैसे बड़े फैसले पर चुप्पी साध लेते हैं। जिन लोगों का एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वह क्या किडनी देंगे।
रोहणी ने पोस्ट कर लिखा- जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं , तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों - करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है , को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए .. पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटाकर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें ..
जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे , चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते .. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है , वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं ?
इस वीडियो में रोहणी आचार्य बिहार के एक पत्रकार को कॉल कर उनसे पूछ रहीं हैं कि आपने मेरे बारे में टीवी पर क्या कहा? रोहिणी आचार्य ने कहा-आपके पास मेरे क्या डेटा है कि मैं कितने बार मायके जाती हूं। वहां कितने घंटे रहती हूं, में कुछ भी करूं आपको क्या मतलब। आपने कभी यह नहीं पूछ की तेजस्वी ने क्यों अपने पिता को किडन ने नहीं दी? तेजस्वी क्यों किडनी देने को लेकर सामने नहीं आए। बातें करना बहुत आसान है, लेकिन करना बहुत कठिन है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।