
lalu yadav family good news : आरजेडी सुप्रीमों यानि लालू प्रसाद यादव का परिवार इस वक्त अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इसी राजनीतिक विवादों के बीच परिवार में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं। यानि पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद तेजस्वी ने दी है।
तेजस्वी यादव ने बेटे के जन्म की खुशखबरी खुद सोशल मीडिया पोस्ट कर दी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते लिखा- गुड मॉर्निंग! इंतजार अब खत्म हो गया। हमारे छोटे बच्चे के जन्म की सूचना देते हुए हम बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं। जय हनुमान...बता दें कि कोलकाता के एक अस्पताल में राजश्री ने बेटे को जन्म दिया
बता दें कि तेजस्वी यादव दो साल पहले पहली बार पिता बने थे, मार्च 2023 में उनकी पत्नी राजश्री ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम कात्यायनी रखा गया है। यह नाम खुद लालू प्रसाद यादव ने चुना था और कहा था कि यह नाम उनके परिवार के लिए शुभ है।
बता दें कि इन दिनों लालू प्रसाद यादव के परिवार में सब ठीक नहीं चल रहा है। उनके बेटे तेज प्रताप यादव की एक पोस्ट पर पटना से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है। तेज प्रताप ने शुक्रवार अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा वह पटना की अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ पिछले 12 साल से रिलेशन में हैं। इसके बाद लालू यादव ने बेटे को पार्टी और परिवार से 6 साल से निकाल दिया है। हालांकि बाद में तेज प्रताप ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की बात कही थी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।