खंभे पर चढ़े लोगों से PM बोले- ये नहीं करने दूंगा, छोटी पड़ गई जगह, मैदान में हैं लाखों लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के महाराजगंज में जनसभा किया। उन्हें सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जुटी। कुछ युवक पंडाल के खंभे पर चढ़ गए थे। पीएम ने सभी को नीचे आने के लिए कहा।

 

महाराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के महाराजगंज में जनसभा को संबोधित किया। उन्हें सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। पंडाल भर गया तो लाखों लोगों ने बाहर खड़े होकर भाषण सुना। पीएम की सभा में आए कुछ युवक खंभे पर चढ़ गए थे।

नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही खंभे पर चढ़े युवकों को नीचे आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आपको यह नहीं करने दूंगा। रैली में आई भीड़ को देखकर पीएम खुश थे। भारत माता की जय.. भारत माता की जय.. से उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की। इसके बाद खंभे पर चढ़े युवकों को नीचे आने के लिए कहा।

Latest Videos

 

 

नीचे उतरिए, कोई गिरेगा तो मेरे लिए बहुत दुखद होगा

पीएम मोदी ने कहा, "मेरा एक निवेदन है, जो हमारे होनहार नौजवान हैं, जो बड़े साहसी नौजवान हैं, देश को इन नौजवानों की बहुत जरूरत है। मेरी उन नौजवानों को हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि जहां ऊपर हैं वहां से नीचे आइए। नीचे उतरिए आप लोग, देखिए कोई भी गिरेगा, मेरे लिए वो बहुत दुखद होगा। आप नीचे उतरिए। सब नीचे आ जाइए। देखिए सारा तामझाम बड़ा टेम्पररी होता है भाई, अगर ये गिरा तो यहां के लोग भी परेशान होंगे, आपकी भी हालत खराब होगी।"

 

 

उन्होंने कहा, "पहले नीचे उतरिए, उसके बाद मैं आगे भाषण करूंगा। मेरे लिए मेरे भाषण से आपकी जिंदगी ज्यादा मूल्यवान है।" पीएम के कहने पर खंभे पर चढ़े बहुत से युवक नीचे आ गए। पीछे के खंभे पर मौजूद कुछ युवक इतने के बाद भी नीचे नहीं आए, लेकिन वे मोदी की नजर से नहीं बच सके।

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को PM ने बताया जंगलराज का वारिस, कहा- इनसे और क्या उम्मीद करें

आपकी जिंदगी को कुछ हो जाए, ये मेरे लिए बर्दाश्त नहीं होगा

पीएम ने कहा, "वो जो लास्ट में दो लोग खंभे पर हैं, नीचे आओ भाई, जरा पीछे, एकदम आखिर में है। नीचे आओ। ये सब नीचे आइए भाई। सिक्योरिटी के जो लोग हैं जरा चिंता करें। आपको नीचे आना पड़ेगा, आपकी जिंदगी को कुछ हो जाए, ये मेरे लिए बर्दाश्त नहीं होगा। आप मेरे अपने हैं। मैं आपको कैसे परेशान देख सकता हूं। अब आपने मुझे देख लिए है। अब सुनना है। नीचे आएंगे तो अच्छा सुनाई देगा। देखिए जगह छोटी पड़ गई है। मैं देख रहा हूं। बाहर भी लाखों की तादाद में लोग खड़े हैं। वो शायद सुन भी नहीं पाते होंगे, लेकिन ये नहीं करने दूंगा। आइए नीचे।" खंभे पर चढ़े सभी युवक नीचे आ गए तब नरेंद्र मोदी ने कहा जिन नौजवानों को मैंने नीचे उतारा है, अगर उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा मांगता हूं। इसके बाद उन्होंने भाषण शुरू किया।

यह भी पढ़ें- सांसद जयंत सिन्हा ने नहीं किया चुनाव प्रचार, वोट तक नहीं डाला, भाजपा ने भेजा कारण बताओ नोटिस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts