बिहार में नर्स से दरिंदगी: डॉक्टर और कंपाउंडर ने गैंगरेप के बाद की हत्या, एंबुलेंस में मिली लाश

Published : Aug 14, 2023, 11:06 AM ISTUpdated : Aug 14, 2023, 11:26 AM IST
motihari nurse gang rape murder

सार

बिहार में एक नर्स से निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर और कंपाउंडर ने मिलकर पहले उसका बारी-बारी गैंगरेप किया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। परिजनों को मृतका की लाश अस्पताल के सामने  खड़ी एंबुलेंस में मिली है। आरोपी डॉक्टर अभी फरार है।

पटना. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक नर्स से निसी नर्सिंग होम के डॉक्टर और कंपाउंडर ने मिलकर पहले उसका बारी-बारी गैंगरेप किया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। मृतका की लाश एंबुलेंस में मिली है। घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं आरोपी डॉक्टर और अन्य स्टाफ फरार हैं। हालांकि पुलिस ने एक कंपाउंडर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ चल रही है।

पुलिस ने नर्सिंग होम किया सील

दरअसल, मंतोष कुमार नाम का शख्स डॉ. जयप्रकाश दास के साथ मिलकर मोतिहारी में जानकी सेवा सदन नर्सिंग होम का संचालन करता था इसी नर्सिंग होम में मृतका नर्स काम करती थी। लेकिन जिसकी लाश अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में मिली है। आरोप है कि युवती पहले गैंगरेप किया गया इसके बाद उसकी हत्या कर दी। हत्या-रेप का आरोप मंतोष कुमार और डॉ. जयप्रकाश दास पर लगा है। क्योंकि दोनों घटना के बाद से फरार हैं। पीड़िता के परिवार ने डॉक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मां ने बताई दरिंदे डॉक्टर की कहानी

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और नर्सिंग होम को सील कर दिया है। शुरूआती जांच में सामने आया है 30 साल की मृतक महिला विधवा थी और उसका चार साल का बच्चा था। पति की मौत के बाद वह अपनी मां के साथ रहती थी। मां ने बताया कि डॉक्टर मेरी जान-पहचान थी, तो जयप्रकाश और मंतोष कुमार ने कहा कि बेटी को नर्सिंग होम में काम पर भेज दो , उसे नर्स का काम सिखा देंगे। मैंने भी हां बोल दिया, क्योंकि बेटी को काम की तलाश थी, वह ड्यूटी पर जाने लगी, लेकिन पहले दिन जब वो वापस लौटी तो उसने काम करने से मना कर दिया। क्योंकि वहां का स्टाफ संदिग्ध था। उसने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर पास आकर छूते हैं और परेशान करते हैं। इसके बाद वो दो तीन दिन नहीं गई, फिर डॉक्टर घर आया और बेटी से माफी मांगी तो उसे फिर से नर्सिंग होम भेजनने लगे।

8 अगस्त को नर्सिंग होम गई थी और वापस नहीं लौटी

मां ने कहा कि डॉक्टर के माफी मांगने बाद बेटी एक बार फिर क्लीनिक जाने लगी थी। लेकिन मुझे क्या पता था कि वो इंसान के रूप में दरिंदें हैं जो बेटी को मार डालेंगे। मां ने बताया कि उनकी बेटी 8 अगस्त को नर्सिंग होम गई थी और वापस नहीं लौटी। फिर कॉल आया कि बेटी की तबीयत बिगड़ रही है वो मुजफ्फरपुर में है। हम वहां पहुंचे तो उस अस्पताल में बेटी नहीं मिली, काफी खोजबीन के बाद, बेटी का शव एक एम्बुलेंस में मिला।

यह भी पढ़ेंसिर्फ 2 घंटे में दूल्हा और उसके परिवार के 6 लोगों को दुल्हन ने पिला दिया पानी!

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी