व्हाटसएप से परवान चढा प्यार : ब्वायफ्रेंड की शादी में आ धमकी दो बच्चों की मॉं...हाईवोल्टेज ड्रामा

Published : Mar 01, 2023, 10:20 PM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 10:22 PM IST
Muzaffarpur News high voltage drama Girlfriend reached in boyfriend wedding

सार

हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच पता चला कि युवती दो बच्चों की मॉं है। व्हाटसएप पर फोटो शेयर करने के बाद दोनों एक दूसरे के सम्पर्क में आए थे। उसके बाद ही दोनों का प्यार परवान चढा।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फपुर जिले से प्यार पनपने का एक अनोखा वाकया सामने आया है। युवक की शादी में अचानक आ धमकी एक युवती की वजह से शादी के माहौल का रंग ही बदल गया। विवाद शुरु हो गया। सबूत के तौर पर उसने तस्वीर भी दिखाई, ब्वायफ्रेंड पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप भी लगाया। बहरहाल, हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच पता चला कि युवती दो बच्चों की मॉं है। व्हाटसएप पर फोटो शेयर करने के बाद दोनों एक दूसरे के सम्पर्क में आए थे। उसके बाद ही दोनों का प्यार परवान चढा। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आरोप-प्रत्यारोप के बीच जुटी भीड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना इलाके के दोनवां गांव में युवक की शादी की रस्में चल रहीं थी। उस शादी की भनक युवक की प्रेमिका को लगी। प्रेमिका बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में अपने ब्वायफ्रेंड के शादी समारोह में आ धमकती है। जैसे ही प्रेमिका शादी समारोह में पहुंची, समारोह का रंग ही उतर गया। प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा देखकर आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। युवती दावा कर रही थी कि लड़का उसका प्रेमी है, यह साबित करने के लिए युवती लड़के के परिजनों को तस्वीर भी दिखाती है। लड़के के घर वालों ने भी युवती पर आरोप लगाया है।

बैठक के बाद मोबाइल पर भेजी थी फोटो

दरअसल, युवक की मॉं का कहना है कि युवती एक महिला संगठन से जुड़ी है। उसकी बैठक प्रदेश की राजधानी पटना में थी। उसी दरम्यान बैठक की तस्वीरें ली गई थीं। उन्होंने युवती से वह तस्वीरें अपने बेटे के मोबाइल नम्बर पर भेजने के लिए कही थी। उसके बाद से ही युवती मोबाइल के द्वारा उसके बेटे के सम्पर्क में आ गई। युवक की मॉं का कहना है कि युवती के पहले से ही दो बच्चे हैं। युवती पर युवकों को फंसाने और मुकदमों में फंसाने की धमकी देने का आरोप भी लगाया। उधर युवती ने लड़के के परिवार वालों पर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान