Bomb Blast in Nalanda: तेज धमाके से दहला नालंदा का पहाड़पुर, ये है आशंका

Published : Apr 22, 2023, 07:49 PM ISTUpdated : Apr 22, 2023, 07:52 PM IST
bomb blast in nalanda

सार

Bomb Blast in Nalanda: बिहार के नालंदा में बम धमाके की खबर से एक बार फिर सनसनी फैल गई। यह धमाका बिहार थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा मोहल्ले में हुआ। अचानक विस्फोट की तेज आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। दो लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

 नालंदा। बिहार के नालंदा में बम धमाके (Bomb Blast in Nalanda) की खबर से एक बार फिर सनसनी फैल गई। यह धमाका बिहार थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा मोहल्ले में हुआ। अचानक विस्फोट की तेज आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। दो लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा भी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे। जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई है। आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट बम बनाने के दौरान हुआ होगा। घटना स्थल पर खून के धब्बे भी पाए गए हैं।

खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज

रिपोर्ट्स के अनुसार, पहाड़पुरा मोहल्ले में हुए धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की पड़ताल की गई। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग का धुआं निकलता दिख रहा है। धमाके की तीव्रता कितनी थी। यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। इसकी जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस का यह भी कहना है कि घटना स्थल से कहीं भी जले का निशान नहीं मिला है।

दो घायलों का नहीं चला पता

घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना पर पुलिस का कहना है कि घायलों को चिन्हित किया जा रहा है। पर अब तक ऐसा कोई घायल व्यक्ति अस्पताल में इलाज के लिए नहीं गया है। उनकी तलाश की जा रही है। यदि इसमें कोई जख्मी हुआ होगा तो उसका बयान लिया जाएगा। हालांकि विस्फोट में कुछ नुकसान की सूचना नहीं है। घटना स्थल पर खून के निशान भी देखे गए हैं। पुलिस इसकी साइंटिफिक तरीके से जांच के बाद ही कुछ बता पाएगी। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दो युवक घटना स्थल से निकलते हुए दिख रहे हैं। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद नालंदा में बम विस्फोट की घटनाए हुई थीं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद अब पहाड़पुर में विस्फोट की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र
सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख