
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने शादीशुदा बेटे की शादी एक नाबालिग लड़की से सिर्फ इसीलिए करवा दी ताकि लड़की पक्ष से तिलक में मोटी रकम वसूली जा सके। यही नहीं, जिस व्यक्ति की शादी करवाई गई, वह पहले से शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं। घटना का खुलासा शुक्रवार को हुआ, जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पति जितेंद्र कुमार और उसके पिता महेंद्र प्रसाद को अरेस्ट कर लिया है।
सच जानकर पीड़िता का हुआ बुरा हाल
दरअसल, शादी के कुछ दिनों बाद पीड़िता को पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता ने कहा कि शादी से पहले ससुराल पक्ष ने उसकी मां से 5 लाख रुपये दहेज की मांग भी की थी। जब उसे अपने पति की असलियत का पता चला, तो उसने लहेरी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पिता का निधन, अकेले घर चलाती है मां
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है और उसकी मां अकेले घर चलाती हैं। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी जितेंद्र कुमार और उसके पिता महेंद्र प्रसाद ने उसकी मां को झांसे में लेकर तिलक के नाम पर मोटी रकम वसूली। पहले लड़की की मां को लालच दिया गया और कुछ महीने बाद नाबालिग की शादी शादीशुदा व्यक्ति से करा दी गई।
जांच में खुला बड़ा राज, पिता ने बेटे का दिया साथ
जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी जितेंद्र कुमार के पिता महेंद्र प्रसाद ने इस पूरे मामले में अपने बेटे का साथ दिया। उन्होंने लड़की की मां को झूठे सपने दिखाए और यह कहकर शादी के लिए राजी किया कि "जितेंद्र कुमार एक बड़ा व्यापारी है और शादी के बाद लड़की को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।"
पुलिस ने क्या कहा?
लहेरी थाना प्रभारी रंजीत कुमार के अनुसार, जांच में यह साबित हो गया कि जितेंद्र पहले से शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे। आरोपी के पिता महेंद्र प्रसाद ने जानबूझकर अपने बेटे की शादी नाबालिग लड़की से करवाई, जिससे कि तिलक के नाम पर मोटी रकम वसूली जा सके। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।