दो दिल मिल रहे थे चोरी-चोरी....बेखबर जोड़े को गांव वालों ने देख लिया, बिना बैंड बाजा-बारात के करा दी शादी

Published : Feb 15, 2023, 10:29 AM IST
nalanda marriage

सार

एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आये एक युवक की उसी गांव की एक लड़की के साथ चोरी चोरी मुलाकातें हो रही थी। इश्क में मसरुफ बेखबर प्रेमी जोड़े को एक ग्रामीण ने देख लिया।

नालंदा। वैलेंटाइन डे के दिन एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आये एक युवक की उसी गांव की एक लड़की के साथ चोरी चोरी मुलाकातें हो रही थी। इश्क में मसरुफ बेखबर प्रेमी जोड़े को एक ग्रामीण ने देख लिया। उसने लड़की के घर वालों को यह जानकारी दी। यह बात गांव में जंगल में आग की तरह फैल गयी। फिर लड़के के परिवार वालों को बुलाया गया और बिना बैंड बाजा-बारात के दोनों की शादी करा दी गयी।

लड़की के परिजनों ने युवक को पकड़ा

यह दिलचस्प वाकया जिले के हरनौत प्रखंड के कल्याणबीघा ओपी क्षेत्र के बराह गांव का है। जानकारी के मुताबिक युवक पटना के सैदपुर गांव का निवासी है। उसकी प्रेमिका कल्याणबीघा के बराह गांव के बिगहा की रहने वाली है। इसी गांव में युवक के रिश्तेदार भी रहते हैं। पिछले दिनों से वह रिश्तेदार के घर ठहरा हुआ था। बताया जा रहा है कि युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया। पर कहते हैं कि इश्क छिपाने से नहीं छिपता, दिख ही जाता है। वही इस जोड़े के साथ भी हुआ। दोनों प्रेमियों को मिलते हुए ग्रामीणों ने देख लिया। यह खबर लड़की के घर वालों को हुई तो वह युवक को पकड़कर हंगामा करने लगे।

लड़के के घर वालों से हुई बात

फिर युवक के घर वालों को बुलाया गया। दोनों परिवारों में बातचीत हुई। युवक और युवती के परिजन बातचीत के दौरान दोनों की शादी पर सहमत हो गए और फिर तुरंत आनन फानन में बिना बैंड बाजा, बारात के ही दोनों की शादी करा दी गयी। इसी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि युवक और युवती एक ही समाज से हैं और उनकी शादी भी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई है। इसमें कोई विवाद की बात सामने नहीं आयी है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी