बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी का PM मोदी ने किया उद्घाटन, जानें नई कैंपस में मिलने वाली सुविधा के बारे में, देखें तस्वीरें

आज नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन होने वाला है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटना स्थल पर पहुंच गई है। बता दें कि ये प्राचीन काल की यूनिवर्सिटी है, जिसे नए सिरे से तैयार किया गया है।

 

sourav kumar | Published : Jun 19, 2024 11:15 AM
111
बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी का PM मोदी ने किया उद्घाटन, जानें नई कैंपस में मिलने वाली सुविधा के बारे में, देखें तस्वीरें

पीएम मोदी ने उद्घाटन के पहले एक्स पर लिखा कि ये हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत खास दिन है। नालंदा का हमारे गौरवशाली अतीत से गहरा नाता है। यह यूनिवर्सिटी निश्चित रूप से युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद करेगा।

211
नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन कर दिया है। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने विश्वविद्यालय का प्राचीन कैंपस भी देखा।

311
नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन

नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के राजगीर में स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे और उद्घाटन किया । इस प्रोग्राम में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ही 17 देशों के राजदूत भी शामिल हुए।

411
नालंदा के खंडहरों को साल 2016 में संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया था

नालंदा के खंडहरों को साल 2016 में संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया था। इसके 1 साल के बाद यूनिवर्सिटी को बनाने का काम साल 2017 में स्टार्ट किया गया था। बता दें कि नए यूनिवर्सिटी कैंपस को नालंदा के प्राचीन खंडहरों के पास बनाया गया है।

511
नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस की स्थापना

नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस की स्थापना नालंदा नालंदा यूनिवर्सिटी एक्ट 2010 के माध्यम से की गई है। इस एक्ट में स्थापना के लिए 2007 में फिलीपींस में आयोजित दूसरे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लिए गए निर्णय को लागू करने का प्रावधान किया गया था।

611
नए नालंदा यूनिवर्सिटी कई तरह की सुविधाओं से लैस है

नए नालंदा यूनिवर्सिटी कई तरह की सुविधाओं से लैस है। यहां छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए काफी कुछ तैयार किया गया है। यहां दो अकेडमिक ब्लॉक हैं, जिनमें 40 क्लासरूम हैं। यहां पर कुल 1900 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है।

711
नालंदा यूनिवर्सिटी में दो ऑडिटोरयम

नालंदा यूनिवर्सिटी में दो ऑडिटोरयम भी हैं जिसमें 300 सीटे हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल सेंटर और एम्फीथिएटर भी बनाया गया है, जहां 2 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।

811
नालंदा यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए फैकल्टी क्लब और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

छात्रों के लिए फैकल्टी क्लब और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित कई अन्य सुविधाए भी हैं। नालंदा यूनिवर्सिटी का कैंपस 'NET ZERO' कैंपस हैं, इसका मतलब है कि यहां पर्यावरण अनुकूल के एक्टिविटी और शिक्षा होती है।

911
नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस में पानी को रि-साइकल करने के लिए प्लांट लगाया गया

नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस में पानी को रि-साइकल करने के लिए प्लांट लगाया गया है, 100 एकड़ की वॉटर बॉडीज के साथ-साथ कई सुविधाएं पर्यावरण के अनुकूल हैं।

1011
नालंदा यूनिवर्सिटी का इतिहास काफी पुराना

नालंदा यूनिवर्सिटी का इतिहास काफी पुराना है। लगभग 1600 साल पहले नालंदा यूनिवर्सिटी की स्थापना पांचवी सदी में हुई थी। जब देश में नालंदा यूनिवर्सिटी बनाई गई तो दुनियाभर के छात्रों के लिए यह आर्कषण का केंद्र था।

1111
नालंदा यूनिवर्सिटी को नष्ट कर कर दिया गया था।

12वीं शताब्दी में आक्रमणकारी ने नालंदा यूनिवर्सिटी को नष्ट कर कर दिया था। इससे पहले करीबन 800 सालों तक इन प्राचीन विद्यालय ने ना जाने कितने छात्रों को शिक्षा दी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos