राष्ट्रगान के दौरान अजीब हरकत करने लगे Nitish Kumar, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Published : Mar 21, 2025, 08:58 AM IST
Nitish kumar

सार

Nitish Kumar Strange Behaviour: नीतीश कुमार सेपक टकरा विश्वकप के उद्घाटन में राष्ट्रगान के दौरान मंच से उतरे और लोगों से मिलने लगे। उनके इस व्यवहार ने सबका ध्यान खींचा।

Nitish Kumar Strange Behaviour: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 जनवरी को पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप 2025 के उद्घाटन समारोह में एक अनोखे अंदाज में नजर आए। बिहार में पहली बार सेपक टकरा विश्वकप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 20 देशों के सहायक कर्मचारियों सहित कुल 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस व्यवहार ने समारोह में मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित किया और यह चर्चा का विषय बन गया।

राष्ट्रगान के दौरान ऐसी हरकतें करने लगे मुख्यमंत्री

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ मौजूद थे। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने जब राष्ट्रगान के लिए सभी को खड़े होने का आग्रह किया, तभी मुख्यमंत्री मंच से नीचे उतर गए और खिलाड़ियों से मिलने लगे। इसके बाद जब राष्ट्रगान शुरू हुआ, तो वे भी उसमें शामिल हो गए।

 

 

इसके बाद उन्होंने राष्ट्रगान के दौरान लोगों को नमस्ते किया और हवा में हाथ लहराकर लोगों का अभिवादन भी किया। इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि वह राष्ट्रगान के दौरान पास में खड़े व्यक्ति के साथ बातचीत करने लगते हैं जिसके बाद वह उन्हें चुप रहने का इशारा करता है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के दौरान मंच से उतरने का मामला अब सियासी तूल पकड़ने लगा है। लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना से जुड़ा वीडियो साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है।"

यह भी पढ़ें: Bihar SHOCKING News: पानी के झगड़े में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भतीजे का मर्डर

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान