
S Siddharth Resigned: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी साल में राज्य के एक और आईएएस अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। अब बिहार के शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एस सिद्धार्थ को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस सिद्धार्थ चुनाव लड़ने के लिए आईएएस सेवा से वीआरएस ले लिया है। जानकारी यह भी मिल रही है कि एस सिद्धार्थ ने 17 जुलाई को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस पर कोई भी फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंजूरी मिलने के बाद होगा।
अगर एस सिद्धार्थ का इस्तीफा स्वीकार नहीं होता है, तो उन्हें नवंबर 2025 तक इंतजार करना होगा या फिर कैट (केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण) का दरवाजा खटखटाना होगा। बता दें, एस. सिद्धार्थ 30 नवंबर 2025 को रिटायर होने वाले हैं।
डॉ. एस सिद्धार्थ के इस्तीफे के साथ ही उनके राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वह जेडीयू के टिकट पर नवादा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने नवादा का दौरा भी किया था। एक स्कूल का निरीक्षण करने के बाद एस. सिद्धार्थ लिट्टी बनाते नजर आए थे।
छात्रों का पंजीकरण रद्द करने की व्यवस्था में बदलाव
डीडीसी को स्कूलों की निगरानी की जिम्मेदारी देना
विश्वविद्यालयों के फ्रीज किए गए खातों से प्रतिबंध हटाना
जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का समय तय करने की जिम्मेदारी देना
निरीक्षण रिपोर्टों का क्रॉस-वेरिफिकेशन अनिवार्य करना
एस. सिद्धार्थ अपने अलग अंदाज़ के लिए भी चर्चा में रहे। वे स्कूलों का अचानक निरीक्षण करते, बच्चों की कॉपियां जांचते और ज़मीनी हकीकत का जायजा लेते। ट्रेन में यात्रियों से बात करना, चाय की दुकानों पर आम लोगों से संवाद करना और खुद लिट्टी बनाना, ये सब उन्हें ज़मीन से जोड़ता है। लोगों को उनका व्यवहार बहुत पसंद आया।
ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: NDA की मीटिंग में क्यों हुआ 'तू-तू मैं-मैं'? तेजस्वी निकाला 1000 करोड़ वाला एंगल
1991 बैच के आईएएस अधिकारी एस. सिद्धार्थ एक प्रशिक्षित पायलट हैं। 5 अक्टूबर 2023 को उन्होंने पहली बार अकेले विमान उड़ाया। उन्होंने अपने एक इंयरव्यू में बताया कि यह उनका बचपन का सपना था। उन्हें फ़ोटोग्राफ़ी का भी शौक है।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आईएएस अधिकारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने का चलन बढ़ गया है। पिछले 30 दिनों में एस सिद्धार्थ वीआरएस लेने वाले दूसरे आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले दिनेश कुमार राय ने 13 जून को इस्तीफा दिया था, जिसे 15 जुलाई से स्वीकार कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश नहीं, अब निशांत! राबड़ी देवी ने कहा- बिहार को चहिए नया कप्तान
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।