टेंशन में राबड़ी देवी: 20 साल से जिस घर में रह रहीं, उसे खाली करना पड़ेगा

Published : Nov 25, 2025, 07:50 PM IST
Rabri Devi attacks CM Nitish

सार

Patna News : राबड़ी देवी और लालू यादव का परिवार 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास में पिछले 20 साल से रह रहा है। लेकिन अब सरकारी आदेश जारी हो गया है, जिसके तहत राबड़ी देवी को यह घर खाली करना पड़ेगा।

 

बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ती जा रही हैं। अब एक सरकारी नोटिस ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है। यह नोटिस राबड़ी देवी के लिए, जिसके मुतबिक, जिस 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास में उनका परिवार रह रहा है अब उनको यह खाली करना पड़ेगा।

क्यों राबड़ी देवी को घर खाली करना पड़ रहा?

दरअसल, यह आदेश भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी किया गया है। जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि बिहार विधान परिषद के आवासन के लिए पटना केन्द्रीय पुल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड अलॉट किया गया है। पत्र में लिखा है कि राबड़ी देवी अब बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद पर हैं, इसलिए उन्हें नेता प्रतिपक्ष के कोटे से हार्डिंग रोड का यह नया बंगला आवंटित किया जा रहा है। इसलिए उन्हें अपना घर खाली कर इसमें शिफ्ट होना पड़ेगा।

20 साल से इस घर में रह रहा है लालू का परिवार

बता दें कि राबड़ी देवी और लालू यादव का परिवार 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास में पिछले 20 साल से रह रही हैं। यह बंगला उनके पूर्व मुख्यमंत्री कोटे का है। लेकिन अभी वह इस पद पर नहीं हैं तो नियम है कि जब कोई नेता पूर्व मुख्यमंत्री के पद से हटकर किसी अन्य नए संवैधानिक पद जाता है तो उसे नया आवास भी अलॉट होता है, नियम के मुताबिक, उन्हें अपने पुराने पद के लिए अलॉट हुआ घर खाली करना पड़ता है। लेकिन अब उनको खाली करने का नोटिस मिल गया है। राबड़ी देवी साल 2005 में इस घर में शिफ्ट हुई थीं। अब उन्हें घर खाली करने की प्रक्रिया करने पड़ेगी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान