
पटनाः भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा तलाक का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। अदालत में केस अब भी लंबित है, लेकिन इस बीच ज्योति सिंह ने अपने पति के नाम एक ऐसा भावुक पोस्ट लिखा है, जिसने पूरे सोशल मीडिया को हिला दिया है।
प्रिय पतिदेव पवन सिंह जी…”
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी,
मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके लखनऊ निवास स्थान आ रही हूं।
मुझे उम्मीद ही नहीं, पूरा विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे।
अगर आप कहीं और होंगे तो मैं दो दिन तक आपका इंतज़ार करूंगी।
या फिर जहां भी आप बुलाएंगे, वहां पहुंच जाऊंगी।
कई महत्वपूर्ण बातें और निर्णय हमें साथ बैठकर करने हैं।
कृपया मुझसे जरूर मिलिएगा।”
ज्योति का यह पोस्ट वायरल होते ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों की बाढ़ आ गई। कई फैंस ने कमेंट कर लिखा, “अब भी ज्योति जी को अपने पति पर भरोसा है”, तो कुछ ने कहा, “पवन सिंह को जाकर मिलना चाहिए, रिश्ते को एक और मौका देना चाहिए।” कुछ यूज़र्स ने इसे “भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे इमोशनल पोस्ट” बताया।
यह पहली बार नहीं है जब ज्योति सिंह ने अपने पति के नाम खुलकर भावनात्मक अपील की हो। कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर हाथ जोड़कर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें पवन सिंह की तस्वीर के साथ उनका ही गाया गाना बज रहा था। “कवन भइल हमरा से गलती, लेत नइखे सुधिया हमार…” वीडियो के नीचे उन्होंने लिखा था – “ऐसी कौन-सी गलती हुई है मुझसे जो इतनी बड़ी सजा मिल रही है?” उनके इन पोस्ट्स से साफ है कि ज्योति अभी भी रिश्ते को एक और मौका देने के पक्ष में हैं।
दिलचस्प बात यह है कि ज्योति सिंह ने हाल ही में ऐलान किया था कि वे 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा था कि वे “जनता की सेवा” करना चाहती हैं, लेकिन अब तक यह तय नहीं है कि वे किस पार्टी से मैदान में उतरेंगी। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स का कहना है कि उनका नया पोस्ट शायद राजनीतिक रूप से भी मायने रखता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।