'नए बिहार का नया प्रवेश द्वार' नए टर्मिनल का हुआ उद्घाटन, इसकी खासियत जान चौंक जाएंगे आप

Published : May 29, 2025, 07:20 PM IST
pm modi and cm nitish kumar

सार

Inauguration of the New Terminal: प्रधानमंत्री मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह टर्मिनल बिहार की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है और हवाई कनेक्टिविटी को नई दिशा देगा।

Patna News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए और भव्य टर्मिनल भवन के उद्घाटन के साथ अपने दो दिवसीय बिहार दौरे की शुरुआत की। पीएम मोदी शाम 4 बजे पटना पहुंचे और जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बने इस अत्याधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस नए टर्मिनल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसमें आधुनिक चेक-इन काउंटर, हाई-स्पीड बैगेज सिस्टम, आरामदायक वेटिंग रूम और उन्नत सुरक्षा व्यवस्था है। पीएम मोदी ने इसे 'नए बिहार का नया प्रवेश द्वार' बताया है। इसके शुभारंभ के साथ ही पटना देश के प्रमुख एयरपोर्ट की श्रेणी में शामिल हो गया है।

नए टर्मिनल का डिजाइन है बेहद खास

इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट की आधारशिला भी रखी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का डिजाइन बेहद खास है, जिसमें बिहार की सांस्कृतिक विरासत को प्रमुखता से दर्शाया गया है। इसकी बाहरी दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग और मिथिला कला को दर्शाया गया है। स्टील और कांच से बनी इस इमारत में प्राकृतिक रोशनी भरपूर मात्रा में आती है, जिससे ऊर्जा की बचत होगी और यात्रियों को सुखद अनुभव मिलेगा।

दो मंजिला टर्मिनल की क्या है खासियत

यह दो मंजिला टर्मिनल है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर आगमन और फर्स्ट फ्लोर पर प्रस्थान की व्यवस्था है। इसका कुल क्षेत्रफल करीब 65,000 वर्ग मीटर है और यह एक बार में 1,500 यात्रियों की कैपेसिटी संभाल सकता है। यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह और एयरलाइंस काउंटरों का सुव्यवस्थित डिजाइन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

बिहार की हवाई कनेक्टिविटी को मिलेगी नई दिशा

इस परियोजना की कुल लागत 1,200 करोड़ रुपये है और इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) द्वारा समय पर पूरा किया गया है। यह टर्मिनल भविष्य में सालाना 80 लाख यात्रियों को सेवा दे सकेगा और बिहार की हवाई कनेक्टिविटी को नई दिशा देगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान