
PM Modi in Siwan: पीएम मोदी अपने बिहार दौरे पर सीवान जिले में पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी बिहार को करोड़ों रुपये की सौगात देने के साथ ही एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी के संबोधन से पहले सीएम नीतीश कुमार ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को जितना काम देना शुरू किया है, उससे बिहार काफी आगे बढ़ेगा। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। सीवान की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशभर में जाति जनगणना कराने का फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। सीएम नीतीश ने सभा में आए लोगों से पीएम का आभार जताने को भी कहा।
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में लालू-राबड़ी के शासन की याद दिलाई। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि याद रखिए पहले कुछ नहीं था। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में जब से यहां एनडीए की सरकार बनी है, तब से हमने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है... लेकिन उससे पहले की सभी सरकारें, जो अब बेकार की टिप्पणियां करती रहती हैं, उन्होंने कभी कुछ नहीं किया। सीएम ने आगे कहा कि हमसे पहले जो लोग थे, उनसे पूछा जाना चाहिए कि पहले क्या स्थिति थी? पहले लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे। आज इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने आए हैं। आज महिलाएं अपने घरों से बाहर निकल रही हैं। हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया और राज्य में पुलों का निर्माण किया।
सीवान की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी का लुक भी चर्चा में है। प्रधानमंत्री कंधे पर नीले रंग का गमछा लेकर पहुंचे हैं। इस रंग को दलित क्रांति और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से जोड़ा जाता रहा है। हाल ही में एनडीए के नेता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के वायरल वीडियो के जरिए राजद सुप्रीमो पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। रैली से ही पीएम मोदी ने बटन दबाकर शहरी आवास योजना के 53666 लाभार्थियों के खातों में 536 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके साथ ही उन्होंने पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।