PM Modi In Siwan: "ये शांत रहने वाला मोदी नहीं है..." सिवान की धरती पर गरजे प्रधानमंत्री मोदी

Published : Jun 20, 2025, 01:23 PM ISTUpdated : Jun 20, 2025, 01:59 PM IST
Pm Modi Siwan visit

सार

PM Modi In Siwan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिवान के जसौली मैदान में जनसभा को संबोधित किया। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ खुली जीप में रोड शो करते हुए सभा स्थल पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

PM Modi In Siwan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के सिवान पहुंचे हैं। आज वह जसौली मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ खुली जीप में रोड शो करते हुए सभा स्थल पर पहुंचे, जहां जनता ने गर्मजोशी से उनका भव्य स्वागत किया।

बिहार को दिया सौगात

इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के 22 शहरों के लिए सीवरेज और जल आपूर्ति से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो उत्तर बिहार में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का नया अध्याय है।

 

 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए धनराशि भी सौंपी। बता दें कि बीते तीन हफ्तों में यह प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा बिहार दौरा है।

"सिवान की धरती देश को ताकत देने वाली भूमि"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “सिवान की धरती देश को ताकत देने वाली भूमि है। इस पवित्र भूमि ने देश को डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे महान सपूत दिए, जिनकी संविधान निर्माण और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका रही। सिवान ने बृजकिशोर प्रसाद जैसे समाज सुधारक भी देश को दिए, जिन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। 

“अब वह शांत रहने वाला मोदी नहीं है”

भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अब वह शांत रहने वाला मोदी नहीं है।” अब बहुत हो गया, बहुत सह लिया। आगे उन्होंने कहा कि मुझे बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने बीते 10 सालों में हुए विकास कार्यों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि देश तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है और आने वाले समय में भारत एक महाशक्ति बनेगा। इस लक्ष्य को पाने में बिहार की भूमिका बेहद अहम होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की तरक्की देश की तरक्की से जुड़ी हुई है। जब बिहार आगे बढ़ेगा तो पूरा देश मजबूती से आगे बढ़ेगा।
 
 


भारत बनेगा तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति-PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं कल ही विदेश यात्रा से वापस लौटा हूं। इस दौरे के दौरान मेरी मुलाकात दुनिया के कई नेताओं से हुई। सभी नेता भारत की तरक्की से बेहद प्रभावित हैं। उनका मानना है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने जा रहा है और इस सफर में बिहार की भूमिका बहुत अहम होने वाली है।"

आने वाले समय में बनेंगे 3 करोड़ से ज्यादा पक्के घर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं। ये घर सिर्फ ईंट और दीवारों से बने मकान नहीं हैं, बल्कि इन घरों में लोगों के सपने बसते हैं और नए संकल्प जन्म लेते हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 3 करोड़ और पक्के घर बनाए जाएंगे, ताकि हर जरूरतमंद को छत मिल सके।

 

 

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के 'लाइसेंस राज' ने बिहार को लंबे समय तक गरीब बनाए रखा। दलित और पिछड़े समाज के लोग इसके सबसे बड़े शिकार बने। कुछ परिवारों ने इन्हीं गरीबों को गरीबी से आजादी का झूठा सपना दिखाकर करोड़ों-अरबों की कमाई कर ली।"

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी