प्रशांत किशोर की सभा में 'लौंडा डांस' से मचा बवाल, मंच पर उठा बिहार बदलाव का सवाल!

Published : Jun 23, 2025, 01:19 PM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 03:55 PM IST
PK's party Jan Suraj's program

सार

Bihar Chunav: सासाराम में प्रशांत किशोर के जन सुराज कार्यक्रम में लौंडा डांस हुआ, जिससे लालू के कार्यक्रमों की याद ताज़ा हो गई। सोशल मीडिया पर इसे 'बिहार बदलाव' बताया जा रहा है, वहीं कुछ लोग इसे शाहाबाद की परंपरा भी मान रहे हैं।

Rohtas News in Hindi: रविवार की शाम सासाराम में जन सुराज के कार्यक्रम में लौंडा डांस किया गया। करगहर में प्रशांत किशोर की पार्टी की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस डांस को देखकर लोगों को लालू प्रसाद के कार्यक्रम याद आ गए। कुछ लोगों ने इसे 'फुहार डांस' कहा तो कुछ ने इसे परंपरा बताया।

पीके पर तंज- 'बिहार को ऐसे बदलेंगे!'

सोशल मीडिया पर नितिन कुमार यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि 'जन सुराज के मास्टरमाइंड प्रशांत किशोर की सभा में लौंडा डांस हो रहा है... क्या बिहार को ऐसे बदलेंगे?' मंच पर कई नेता बैठे हैं और बैकग्राउंड में प्रशांत किशोर की बड़ी तस्वीर भी साफ दिखाई दे रही है। जिससे लोगों का कहना है कि यह कार्यक्रम जन सुराज पार्टी का ही है। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते है।

 जगजीवन स्टेडियम में हुआ था कार्यक्रम

दरअसल, सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के करगहर में जन सुराज द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम जगजीवन स्टेडियम में हुआ था। इसका नाम 'बिहार बदलाव सभा' ​​रखा गया था। यहां लौंडा नाच का आयोजन किया गया। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे बदलेगा बिहार।

शाहाबाद की परंपरा या 'फुहार नृत्य'

दूसरी ओर, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि लौंडा नाच शाहाबाद इलाके की पुरानी परंपरा है। पुराने कार्यक्रमों में अक्सर इस तरह के नृत्य देखने को मिलते थे। इसी तरह इस कार्यक्रम में भी लौंडा नाच हुआ। लोगों ने इसे खूब पसंद किया। कुछ लोगों को यह नृत्य पसंद नहीं आया। उन्होंने इसे 'फुहार नृत्य' कहा। वहीं, कुछ लोगों का मानना ​​है कि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। इसलिए इसे गलत नहीं माना जाना चाहिए।

प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में लौंडा नाच को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। कुछ लोग इसे सही मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं। लेकिन, यह सच है कि इस नृत्य ने लालू प्रसाद के कार्यक्रमों की याद दिला दी। लोगों ने इस कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी