बिहार के इन जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट, 27 जनवरी को बारिश की संभावना

Published : Jan 23, 2025, 09:56 AM IST
up cold weather

सार

बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने 5 जिलों में कोल्ड अलर्ट जारी किया है। 

बिहार में ठंड का कहर जारी है। हल्की धूप और ठंडी हवाओं के चलते लोग राहत महसूस नहीं कर रहे हैं। खासतौर पर सुबह और रात के समय ठंड का असर और ज्यादा हो जाता है। ठंड से बचने के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं। अब ऐसे में बिहार के 5 जिलों में कोल्ड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार यूपी में अगले 2 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में घने कोहरा छाए रहने की आशंका है।

कोल्ड डे का येलो अलर्ट

बिहार में सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और पूर्वी चंपारण में कोल्ड डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान रोहतास सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें: SEX को सहमति का मतलब नहीं कि बनाओ वीडियो, जानें कोर्ट ने कहीं कौन सी बड़ी बातें

इन जिलों में विजिबिलिटी कम

मौसम विभाग ने बिहार के गोपालगंज, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, पटना, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, नालंदा और जहानाबाद में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में विजिबिलिटी कम रहेगी। कम दृश्यता का असर सड़कों और रेल यातायात पर पड़ना ठंड और कोहरे के मौसम में एक आम समस्या है। बिहार के जिन जिलों में विजिबिलिटी प्रभावित रह सकती है, वहां सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। खासकर सुबह और रात के समय कोहरा अधिक घना हो सकता है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान