Bihar News: जूते से मारूंगा... RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को दी धमकी, Audio Viral

Published : Jul 28, 2025, 11:27 AM ISTUpdated : Jul 28, 2025, 06:04 PM IST
Maner MLA Bhai Virendra

सार

Bhai Virendra Audio Viral: कथित तौर पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वो एक पंचायत सचिव को धमकाते हुए सुने जा रहे हैं, जो मृत्यु प्रमाण पत्र के अनुरोध के बारे में कॉल के दौरान उन्हें पहचान नहीं पाया।

Bihar News: बिहार के RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने एक पंचायत सचिव के साथ बदसलूकी की है। उन्होंने सरकारी कर्मचारी को जूते से पीटने की धमकी दी। दरअसल, विधायक ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव को फोन किया था लेकिन वो विधायक को पहचान नहीं पाएं।

बातचीत का ऑडियो सामने आया

भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया है। विधायक ने जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने कहा कि मैं भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं। ये सुनते ही पंचायत सचिव ने कहा- बोलिए। इस पर भाई वीरेंद्र बोले- अरे, तुमने पहचाना नहीं। मैं कौन बोल रहा हूं। पंचायत सचिव ने कहा- "नहीं, मैं नहीं पहचानता कि कौन हैं।" इतना कहते ही RJD विधायक भड़क गए।

भाई वीरेंद्र ने कहा कि "तुम्हें नहीं पता कि मनेर के विधायक कौन हैं, तो फिर तुम किस तरह के सरकारी कर्मचारी हो। तुम्हें पता होना चाहिए। तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानते और कहोगे कि बोलिए। तब सचिव ने कहा कि आपको तभी पहचानेंगे जब अपना परिचय देंगे।"

इस पर विधायक ने कहा कि "क्या मुझे भाई वीरेंद्र का भी परिचय देना होगा? भाई वीरेंद्र मेरा नाम है। क्या तुम्हें नहीं पता कि भाई वीरेंद्र तुम्हारे लिए कौन हैं? तुम्हें नहीं पता? पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम इंग्लैंड से हो क्या, तुम बिगड़ैल हो, तुम मनेर के विधायक को नहीं जानते।"

भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि "मैं तुम्हें जूते से मारूंगा, तुम रिकॉर्ड कर सकते हो, कुछ भी कर सकते हो। तुम्हें प्रोटोकॉल की परवाह नहीं होगी। मुझे तुम्हें नमस्कार करना चाहिए था, नमस्कार विधायक जी! बोलिए। और तुम कह रहे हो कि तुम नहीं जानते कि भाई वीरेंद्र कौन हैं।"

ये भी पढ़ें- Patna Rain Fire Rescue: मुश्किल से बची 15 की जान, 5 की जिंदगी खतरें में, असली जिम्मेदार कौन?

पंचायत सचिव ने विधायक से क्या कहा?

सचिव ने फिर पूछा, "बताइए क्या बात है?" पंचायत सचिव ने यहां तक कहा, "जहां शिकायत करनी है जाइए और मेरा तबादला करवा दीजिए।" इस दौरान दोनों के बीच खूब बहस हुई। अंत में विधायक ने सचिव से कहा कि रिंकी देवी के पति अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है, बनवा दो। आवेदन बहुत पहले जमा हो चुका है। टेढ़े-मेढ़े तरीके से काम मत करो। कर्मचारी हो, कर्मचारी की तरह काम करो।

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव का बड़ा दावा- पार्टी ऑफिस में शराब पीकर महिलाओं से गंदी हरकतें करते हैं राजद नेता

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: 21 जनवरी को पटना में कितनी रहेगी ठंड? जानिए मौसम का पूरा हाल
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा