मक्के के पत्‍ते तोड़ने की इतनी बड़ी सजा, 12 साल की मासूम को पीट-पीटकर मार डाला

Published : Apr 23, 2023, 08:05 PM ISTUpdated : Apr 23, 2023, 08:07 PM IST
Saharsa crime news 12 year old girl beaten to death for plucking corn leaves

सार

बिहार के सहरसा जिले में एक 12 साल की मासूम की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने एक खेत से मकई का पत्ता तोड़ लिया था। उसी पर खेत मालिक का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह बच्ची को बेरहमी से पीटता रहा।

सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में एक 12 साल की मासूम की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने एक खेत से मकई का पत्ता तोड़ लिया था। उसी पर खेत मालिक का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह बच्ची को बेरहमी से पीटता रहा। बदहवास बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची। परिजनों ने डॉक्टर से उसका इलाज कराया। पर इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

बच्ची के पीठ, बांह व गले पर जख्मों के गंभीर निशान

रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना काशनगर ओपी क्षेत्र के घाट मुसहरी इलाके की है। यह पड़डिया पंचायत में आता है। यहीं के रहने वाले संजीत सादा की 12 वर्षीय बेटी रेशम कुमारी शनिवार की शाम घर से निकली और पास के ही बहियार चली गई। पड़रिया के तोतो साह के खेत में मक्के की फसल लगी थी। मासूम बच्ची मक्के के खेत से पत्ते तोड़ने लगी। उसी दरम्यान खेत मालिक तोतो साह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बच्ची को खेत से पत्ता तोड़ते हुए देख लिया। बस फिर क्या था। उन्होंने न आव देखा न ताव। बच्ची की बेरहमी से पिटाई करने लगे। उनकी पिटाई से बच्ची के पीठ, बांह व गले पर गंभीर चोट लगे।

इलाज के दौरान हो गई मौत

जख्मों के निशान लेकर बच्ची किसी तरह भागती हुई घर पहुंची और परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। परिजनों ने घायल बच्ची का एक ग्रामीण डॉक्टर से इलाज कराया। रविवार का दिन परिवार के लिए मनहूसियत भरी खबर लेकर आया। सुबह ही बच्ची की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी