
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में ऐसा वाकया सामने आया है, जिससे पूरा पुलिस महकमा सकते में है। विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के बंगराहा गांव में बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाने की पुलिस छापेमारी करने गयी थी। उनका प्लान शातिर बाइक चोर के घर पर दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी का था। उस बाइक चोर ने कई वारदातों को अंजाम दिया था। इसीलिए सभी पुलिसकर्मी सादी वर्दी में गए थे। पुलिसकर्मियों को इस बात का शक था कि यदि गांव के किसी व्यक्ति ने उन्हें पुलिस की वर्दी में देख लिया तो बाइक चोर को इसकी जानकारी हो जाएगी और वह फरार हो सकते हैं। पर पुलिसकर्मियों का यह दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया।
गांव में मच गया शोर, पकड़े गए पुलिसकर्मी
गांव वालों ने पुलिसकर्मियों को ही बकरी चोर समझ लिया। गांव में शोर मच गया। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और पुलिस वालों को बंधक बना लिया गया। वह बताते रहें कि वह पुलिसकर्मी हैं। पर किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। उनके साथ मारपीट की गयी और यह सूचना विद्यापति नगर पुलिस को दी गयी कि गांव में चोर पकड़े गए हैं। उसी समय स्थानीय थाने की पुलिस को भी यह सूचना मिली थी कि बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाने की पुलिस बदमाशों के घर छापेमारी करने गांव गई है। विद्यापति नगर थाने के प्रभारी तभी यह समझ गए कि माजरा क्या है।
स्थानीय पुलिस के समझाने के बाद छोड़ा
फिलहाल, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख कर दंग रह गई। और गांव वालों को बताया कि पुलिस की एक टीम बाइक चोर के घर छापेमारी करने आयी है। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिसकर्मियों को छोड़ा। बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों में तेघड़ा के डीएसपी भी थे। उस दौरान ग्रामीणों ने उन दो चोरों की पिटाई कर दी, जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। चोरी के दोनों आरोपियों को चोटें आयी हैं। स्थानीय पुलिसकर्मियों ने किसी तरह गांव वालों से चोरों को बचाया ओर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों की पहचान बीरबल कुमार (21) और अंकित कुमार (22) के रूप में हुई है। बाद में छापेमारी करने आई तेघड़ा थाने की पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गयी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।