पुलिस के प्लान में आया ट्विस्ट...बकरी चोर समझकर डीएसपी को बनाया बंधक, सकते में महकमा

विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के बंगराहा गांव में बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाने की पुलिस छापेमारी करने गयी थी। उनका प्लान शातिर बाइक चोर के घर पर दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी का था। सभी पुलिसकर्मी सादी वर्दी में थे। यह दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया।

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में ऐसा वाकया सामने आया है, जिससे पूरा पुलिस महकमा सकते में है। विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के बंगराहा गांव में बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाने की पुलिस छापेमारी करने गयी थी। उनका प्लान शातिर बाइक चोर के घर पर दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी का था। उस बाइक चोर ने कई वारदातों को अंजाम दिया था। इसीलिए सभी पुलिसकर्मी सादी वर्दी में गए थे। पुलिसकर्मियों को इस बात का शक था कि यदि गांव के किसी व्यक्ति ने उन्हें पुलिस की वर्दी में देख लिया तो बाइक चोर को इसकी जानकारी हो जाएगी और वह फरार हो सकते हैं। पर पुलिसकर्मियों का यह दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया।

गांव में मच गया शोर, पकड़े गए पुलिसकर्मी

Latest Videos

गांव वालों ने पुलिसकर्मियों को ही बकरी चोर समझ लिया। गांव में शोर मच गया। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और पुलिस वालों को बंधक बना लिया गया। वह बताते रहें कि वह पुलिसकर्मी हैं। पर किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। उनके साथ मारपीट की गयी और यह सूचना विद्यापति नगर पुलिस को दी गयी कि गांव में चोर पकड़े गए हैं। उसी समय स्थानीय थाने की पुलिस को भी यह सूचना मिली थी​ कि बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाने की पुलिस बदमाशों के घर छापेमारी करने गांव गई है। विद्यापति नगर थाने के प्रभारी तभी यह समझ गए कि माजरा क्या है।

स्थानीय पुलिस के समझाने के बाद छोड़ा

फिलहाल, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख कर दंग रह गई। और गांव वालों को बताया कि पुलिस की एक टीम बाइक चोर के घर छापेमारी करने आयी है। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिसकर्मियों को छोड़ा। बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों में तेघड़ा के डीएसपी भी थे। उस दौरान ग्रामीणों ने उन दो चोरों की पिटाई कर दी, जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। चोरी के दोनों आरोपियों को चोटें आयी हैं। स्थानीय पुलिस​कर्मियों ने किसी तरह गांव वालों से चोरों को बचाया ओर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों की पहचान बीरबल कुमार (21) और अंकित कुमार (22) के रूप में हुई है। बाद में छापेमारी करने आई तेघड़ा थाने की पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गयी।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना