
पटना में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शरीर सुन्न कर देने वाली ठंड ने लोगों को कंबल में दुबके रहने को मजबूर कर दिया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए बिहार के 10 जिलों में 8वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
पटना, गोपालगंज, मोतिहारी,सहरसा, छपरा,अररिया, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, और मधुबनी में सारे प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। अब सभी विधालय 27 जनवरी को खुलेंगे। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में गिरावट देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटों में रोहतास सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में संतों ने योगी-मोदी से मांगी खास दक्षिणा, बोले-इसके बिना नहीं जाएंगे
मौसम विभाग कि मानें तो अगले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा 27 जनवरी को राज्य में बारिश होने की भी आशंका है। पटना और अन्य कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि 31 जनवरी को प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।