मुजफ्फरपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर विवादों में घिरी नजर आ रही हैं। ताजा मामला एक जूलरी शोरूम के उद्घाटन से जुड़ा है, जहां भारी भीड़ उमड़ने से सड़क पर 'जाम' लग गया। 'जाम' को लेकर एक स्थानीय अधिवक्ता ने शिल्पा शेट्टी और अन्य आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अब अदालत ने इस मामले में SSP से रिपोर्ट मांगी है।
कैसे एक इवेंट बना कानूनी मुसीबत?
मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक पर एक प्रतिष्ठित जूलरी शोरूम के उद्घाटन के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बुलाया गया था। बीते साल 8 अक्टूबर को आयोजित इस इवेंट में उनके फैन्स की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे इलाके में लंबा जाम लग गया। आयोजकों ने भीड़ को कंट्रोल करने की कोई खास व्यवस्था नहीं की थी, जिससे ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ। जाम के कारण आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी, और यहां तक कि एंबुलेंस तक को रास्ता नहीं मिला।
किसने दर्ज कराया मुकदमा?
मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने इस घटना को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में परिवाद दर्ज कराया। उन्होंने इस मामले में शिल्पा शेट्टी, मुजफ्फरपुर के डीएम, जूलरी कंपनी के मालिक और कार्यकारी निदेशक को भी आरोपी बनाया है। आरोप है कि भीड़ के कारण सड़कें जाम हो गईं, जिससे लोगों को घंटों तक परेशानी हुई।
अदालत ने SSP से मांगी रिपोर्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने SSP से रिपोर्ट तलब की है। अब पुलिस को इस पूरे मामले की जांच कर अदालत को रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
पहले भी इन हस्तियों के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं केस
मुजफ्फरपुर में मशहूर हस्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बड़े नाम कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ जातिगत टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज हुआ था। बालाजी मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वाई सुब्बा रेड्डी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। सलमान खान पर भी मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया जा चुका है।
ये भी पढें-गजब! 2500 बच्चों के एक ही मम्मी-पापा? जानकर हैरान हो जाएंगे ये पूरा मामला