देवर से अय्याशी में कर दी पति की हत्या: इस शर्मनाक खुलासे ने उड़ा दिए बिहार पुलिस और परिवार के होश

बिहार के बेगूसराय पुलिस ने 15 दिन पहले हुए एक शख्स के मर्डर को लेकर चौंकाने वाला खुलसा किया है। हत्यारे कोई और नहीं, मृतका की पत्नी और उसका सगा भाई निकले। देवर-भाभी के अवैध संबंध बन गए थे। इसलिए दोनों युवक को मार डाला

पटना. बिहार के बेगूसराय से देवर-भाभी जैसे पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए और एक-दूसरे के साथ शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन आरोपी का भाई रोड़ा बन रहा था। बस इसी रोड़े को रास्ते से हटाने के लिए देवर-भाभी ने प्यान बनाया। जिसके बाद युवक ने भाई और एक दोस्त के साथ मिलकर अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस ने देवर भाभी की करतूत का किया खुलासा

Latest Videos

दरअसल, यह पूरा मामला 30 अप्रैल की रात का है, जहां बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कदराबाद गांव के गैस पाइप लाइन के पास पुलिस को एक शव मिला था। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया था। 15 दिन तक बारीकी से मामले की जांच-पड़ताल की और इसका खुलासा किया तो मृतक के परिजनों के होश उड़ गए। उनके पैरों तले की जमीन खिसक कई। क्योंकी हत्या करने वाला कोई और नहीं मृतक का छोटा भाई और पत्नी थे।

जुर्म कबूल कर फूट-फूटकर रोते रहे देवर भाभी

बता दें कि शुरू जांच पड़ताल के दौरान आरोपी और उसकी प्रेमिका पुलिस के सामने जुर्म छिपाने के लिए फूट-फूटकर रो रहे थे। डीएसपी रविंद्र मोहन ने बताया कि हमें आशंका थी कि यह मर्डर परिवार में से ही किसी ने किया है। इसके लिए मृतक के परिवार के लोगों का मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया। इस दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें पता चलीं। इस दौरान मृतक की पत्नी चांदनी और उसके भाई शुभम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पहले तो दोनों गुमराह करते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा जुर्म कबूल कर लिया।

देवर-भाभी बनना चाहते थे पति-पत्नी...लेकिन

मृतक की पत्नी चांदनी और भाई शुभम का कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच अवैध रिश्ते बन चुके थे। वह पति-पत्नी की तरह जीवन जीना चाहते थे। लेकिन महिला के पति शिवम के होते हुए यह संभव नहीं हो पा रहा था। लेकिन मृतक के छोटे भाई ने अपने भाई की हत्या करने का प्लान दोस्त और भाभी के साथ बनाया। जिसके तहत शुभम भाई को पास के गांव में लगे मेला दिखाने के लिए ले गया। इसी दौरान रास्ते में दोस्त के साथ मिलकर भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर उन पर शक ना हो इसके लिए पुलिस को कहानी सुनाई की भाई के साथ लूटपाट हुई बाइक भी गायब है। लेकिन पुलिस ने पूरे कहानी से राज सामने ला दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।