मुर्गी की हत्या के बाद महिला रोते हुए पहुंची थाना, देवर समेत 3 लोगों पर हुआ FIR

Published : Jun 16, 2025, 05:59 PM IST
killing of chicken

सार

Bihar News: सीवान में एक महिला ने अपने देवर पर पालतू मुर्गी की हत्या का आरोप लगाया है। रिंकी देवी का कहना है कि वह मुर्गी से बहुत प्यार करती थी और उसे अपने साथ सुलाती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Bihar News: बिहार के सीवान जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जो लोगों को न सिर्फ हैरान कर रहा है, बल्कि हंसा भी रहा है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव की रहने वाली रिंकी देवी ने अपने देवर गुड्डू और दो अन्य (सनम और शिला) पर अपनी पालतू मुर्गी की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। रिंकी का कहना है कि वह अपनी मुर्गी से बहुत प्यार करती थी और उसे अपने साथ सुलाती थी।

मुर्गी की गला दबाकर हत्या

रिंकी देवी के मुताबिक, चार दिन पहले उसकी मुर्गी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के तुरंत बाद वह मृत मुर्गी को लेकर थाने पहुंची, जहां पुलिस ने उसे मुर्गी को दफनाने और फिर शिकायत दर्ज कराने को कहा। सोमवार यानी 16 जून 2025 को रिंकी दोबारा थाने पहुंची और इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई। उसने बताया कि उसका देवर गुड्डू रोज दो अंडे खाता था, इसके बावजूद उसने सनम और शिला के साथ मिलकर मुर्गी को मार डाला। रिंकी ने रोते हुए पत्रकारों को यह भी बताया कि वह अपनी मुर्गी से बहुत प्यार करती थी और उसके साथ सोती थी।

परिवार की तरह है मुर्गी

मुफस्सिल थानेदार अशोक दास ने पुष्टि की है कि रिंकी देवी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि यह मामला पशु क्रूरता से जुड़ा हो सकता है और आरोपियों से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। रिंकी ने कहा है कि उसकी मुर्गी उसके लिए सिर्फ पालतू नहीं थी, बल्कि परिवार का हिस्सा थी। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है और देखना दिलचस्प होगा कि इस अनोखी प्राथमिकी का निपटारा कैसे होता है। फिलहाल टड़वा गांव में रिंकी और उसकी मुर्गी की कहानी हर किसी की जुबान पर है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र