तेज प्रताप का 'इश्क' बना विवादों की नई स्क्रिप्ट! तेज के इन 5 बयानों से गरमाई थी सियासत

Published : May 25, 2025, 05:45 PM IST
tej pratap yadav anushka love story controversial statements lalu expels rjd bihar politics

सार

Anushka Yadav Tej Pratap: तेज प्रताप यादव फिर चर्चा में, लेकिन इस बार राजनीति नहीं, प्रेम प्रसंग है वजह। 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा सोशल मीडिया पर किया, जिससे लालू यादव ने उन्हें परिवार से निकाल दिया।

Tej Pratap Yadav love affair: बिहार की राजनीति के 'कृष्ण' यानी तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई चुनावी सभा या किसान आंदोलन नहीं, बल्कि उनका 12 साल पुराना प्रेम-प्रसंग है। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप ने अपनी 'अनुष्का यादव' के साथ रिश्ते का खुलासा कर सबको चौंका दिया। मामला इतना बढ़ा कि खुद लालू यादव ने उन्हें परिवार से बाहर कर दिया। और यहीं से खुलती है तेज प्रताप यादव की उन बयानों की पोटली, जिनसे बिहार की राजनीति अक्सर थर्रा उठी है।

तेज प्रताप यादव की विवादों से पुरानी यारी: कभी मोदी पर निशाना, तो कभी भाई पर हमला

तेज प्रताप यादव अपने राजनीतिक करियर में विवादास्पद बयानों के चलते कई बार चर्चा में आ चुके हैं। आइए डालते हैं नज़र उनके कुछ प्रमुख बयानों और घटनाओं पर—

1. नीतीश और सुशील मोदी को बताया था 'कुमारी'

फरवरी 2020 में CAA और NRC के विरोध में रैली के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को ‘कुमारी’ कह डाला। यह बयान महिलाओं के प्रति अपमानजनक माना गया।

2. नरेंद्र मोदी को लेकर दिया था हिंसक बयान

नवंबर 2017 में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा था – "नरेंद्र मोदी जी का खाल उधेड़वा देंगे।" इस बयान ने राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी थी।

3. सुशील मोदी के बेटे को बताया था ‘नपुंसक’

अक्टूबर 2016 में भाजपा नेता सुशील मोदी के बेटे पर निजी टिप्पणी करते हुए उन्हें 'नपुंसक' कहा था, जिससे राजनीतिक गरिमा पर सवाल उठे।

4. तेजस्वी यादव को दी थी खुली धमकी

जुलाई 2019 में अपने ही भाई तेजस्वी यादव को लेकर कहा था – "जो हमारे बारे में बोलेगा, उस पर चक्र चलेगा और चीर देंगे।" इसने लालू परिवार की दरारों को सार्वजनिक कर दिया।

5. लालू को छुड़ाने के लिए ‘खून बहाने’ की बात

उसी साल पार्टी स्थापना दिवस पर तेज प्रताप ने कहा था – "हम खून का एक-एक कतरा लगा देंगे, लेकिन लालू जी को जेल से छुड़ाकर रहेंगे।"

अनुष्का यादव और फेसबुक पोस्ट का बवाल

  •  प्रेम कहानी का खुलासा

मई 2025 में तेज प्रताप ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव से 12 साल पुराने रिश्ते को स्वीकारा। उन्होंने लिखा कि यह रिश्ता किसी से छिपा नहीं है और वह अब इस पर पर्दा नहीं डाल सकते।

  •  फेसबुक अकाउंट हैक होने का दावा

पोस्ट के कुछ घंटे बाद ही तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था और यह पोस्ट उन्होंने नहीं किया।

  •  लालू यादव की सख्त प्रतिक्रिया

तेज प्रताप के बयानों और सोशल मीडिया पर खुलासे से लालू यादव नाराज़ हो गए और उन्हें परिवार व पार्टी से बाहर कर दिया। तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने भी इस कदम का समर्थन किया।

अब क्या तेज प्रताप की राजनीति खत्म?

तेज प्रताप यादव का राजनीतिक सफर हमेशा ही विवादों से घिरा रहा है। कभी 'कृष्ण' अवतार में, तो कभी बागी नेता की छवि में सामने आने वाले तेज प्रताप अब पार्टी और परिवार दोनों से अलग हैं। क्या यह उनके राजनीतिक करियर का अंत है, या वह नई राह तलाशेंगे, यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप का खुलासा करते ही तेज प्रताप यादव पर कार्रवाई, पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, लालू बोले-परिवार की मर्यादा तोड़ी

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी