मेरी जान को खतरा...Tej Pratap Yadav का बड़ा बयान, तेजस्वी को दी बधाई, साजिश का लगाया आरोप

Published : Jun 23, 2025, 04:56 PM IST
tej pratap yadav controversy

सार

Tej Pratap Yadav News: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है, कहते हैं जान को खतरा है। उन्होंने पार्टी से निकालने की साजिश का भी आरोप लगाया और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।

Bihar Chunav 2025: बिहार के पूर्व मंत्री और निलंबित राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस समय वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए, क्योंकि उनकी जान को खतरा है।

तेज प्रताप का आरोप

तेज प्रताप यादव का आरोप है कि कुछ लोगों ने उन्हें पार्टी से निकालने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस साजिश को देख चुकी है। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि वह किसी के दबाव में नहीं आएंगे। साजिश करने वालों को वह चुनौती देते हैं।

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को दी बधाई

तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह लोगों के बीच जाएंगे और न्याय मांगेंगे। उन्होंने कहा कि जनता उनके स्वभाव को जानती है और उन्हें उम्मीद है कि लोग उनका साथ देंगे। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि बड़े भाई होने के नाते उनका पूरा साथ रहेगा, ताकि तेजस्वी आगे बढ़ें।

जरूरत पड़ी तो वह न्यायालय की शरण लेंगे- तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके निजी जीवन पर उठाए जा रहे सवाल असहनीय हैं। जरूरत पड़ी तो वह न्यायालय की शरण लेंगे, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। गौरतलब है कि अनुष्का के साथ कथित वीडियो वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से अलग कर दिया था। लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि तेजप्रताप का व्यवहार पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ है।

मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए- तेज प्रताप

तेज प्रताप ने अपने दुश्मनों को चुनौती दी, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा- "हम अभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हम सरकार से यह भी कहना चाहते हैं कि मेरी सुरक्षा बढ़ा दी जाए। हमारे दुश्मन हर तरफ हैं। हर तरफ से खतरा है। जान को खतरा है। हमारा स्टैंड साफ है। हम अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेंगे। जिन चार-पांच लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद की है और मेरी निजी जिंदगी को उजागर किया है, मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा।"

तेज प्रताप के खिलाफ कौन कर रहा साजिश?

तेज प्रताप ने चार-पांच लोगों की साजिश का बार-बार जिक्र किया, लेकिन जब उनसे उनके नाम पूछे गए तो उन्होंने कहा कि समय आने पर वे नाम बताएंगे। अभी नामों को सस्पेंस ही रहने दें। अभी मैं जनता को बताना चाहता हूं कि आप जानते हैं कि हमारे साथ कौन अन्याय कर रहा है। लोग देख रहे हैं कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है।

मैं अपनी पार्टी नहीं बनाऊंगा- तेज प्रताप

अपनी पार्टी बनाएंगे या नहीं, इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा, ''मैं अपनी पार्टी नहीं बनाऊंगा. मैं लोगों के बीच जाऊंगा। हम अपनी पार्टी क्यों बनाएंगे? क्या यह सच है कि पार्टी बनाकर ही चुनाव लड़े जाते हैं? क्या यह सच नहीं है कि चुनाव ऐसे ही लड़े जाते हैं? पार्टी बनाना या न बनाना अलग बात है। मेरी पृष्ठभूमि राजनीति में रही है। मैं मंत्री रहा हूं, मैं विधायक हूं, जब लाखों लोग किसी को चुनते हैं तो काफी सोच-समझकर चुनते हैं। 

हसनपुर की जनता है भगवान

हसनपुर की महान सम्मानित जनता ने मुझे चुना है तो जरूर कोई गुण या खूबी देखी होगी। जो लोगों के दर्द को समझेगा, लोगों के बीच रहेगा, वही हीरो कहलाएगा। मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा। कोई रोक-टोक नहीं है। मैं किसी की बात नहीं सुनने वाला हूं। मैं खुलकर चुनौती का सामना करूंगा। शादी की तस्वीरों के बारे में पूछे जाने पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि यह मेरी निजी जिंदगी है। इसमें किसी को दखल देने का अधिकार नहीं है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी