Gopal Khemka Murder Case: परिजनों से मिले तेजस्वी यादव, बोले- पीएम डिप्टी सीएम से क्यों नहीं पूछते?

Published : Jul 05, 2025, 10:49 PM IST
Rashtriya Janata Dal leader (RJD) Tejashwi Yadav

सार

Patna News: पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद राजनीतिक घमासान शुरू। तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला।

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने सनसनी मचा दी है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले व्यवसायी की हत्या पर राजनीति भी शुरू हो गई है। राजद समेत राज्य का विपक्ष कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है और सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज खेमका के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। परिजनों से मिलने के बाद तेजस्वी ने सरकार पर जोरदार हमला बोला।

तेजस्वी यादव ने कहा कि इतने बड़े औद्योगिक घराने के व्यक्ति की पटना में गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। सरकार का प्रशासन और कानून व्यवस्था कहां है? उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, फिर भी नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री को कुछ समझ में नहीं आ रहा है। अपराधी पटना के सबसे सुरक्षित इलाके में घुसकर गोली मारकर चला जाता है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

तेजस्वी ने कहा- पीएम अपने डिप्टी सीएम से क्यों नहीं पूछते?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री हर महीने बिहार आते हैं, लेकिन अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों से क्यों नहीं पूछते कि अपराध के खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है। उन्होंने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री को इस समय कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। हम और पूरे बिहार के लोग अब डरे हुए हैं। इतनी बड़ी घटना हो जाती है और प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है।

बाइक सवार हमलावर ने घर के बाहर मारी गोली

खेमका की गिनती बिहार के जाने-माने व्यवसायियों में होती थी। शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने पटना के गांधी मैदान इलाके में उनके आवास के सामने खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को रात करीब 11:40 बजे अंजाम दिया गया, जब खेमका अपनी कार से पहुंचे थे, जैसे ही वे घर जाने के लिए कार से उतरे, हमलावर ने उन्हें गोली मार दी। खेमका के परिजनों की मानें तो छह साल पहले खेमका के बेटे की हाजीपुर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

नीतीश कुमार ने की उच्चस्तरीय बैठक

घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत राज्य के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में खेमका हत्याकांड पर भी चर्चा हुई। बैठक में नीतीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि कानून व्यवस्था एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी