बारात गया मासूम बच्चा हुआ लापता, फिर झाड़ियों से बरामद हुआ अधजला शव, मचा हड़कंप

Published : Jun 10, 2025, 09:25 PM IST
dead body of child

सार

Gopalganj News: गोपालगंज में शादी से अगवा 8 साल के बच्चे का जला शव मिला। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। बच्चे के चाचा समेत तीन संदिग्ध हिरासत में।

Bihar Crime News: गोपालगंज में शादी समारोह से अगवा किए गए आठ वर्षीय बच्चे की अपराधियों ने हत्या कर दी। तीन दिन बाद मंगलवार की सुबह उसका शव मीरगंज थाने के खरौनी गांव की झाड़ियों से बरामद हुआ। आशंका है कि हत्या के बाद शव को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जला दिया गया। शव मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक बच्चे की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में हुई जो मीरगंज थाने के हरपुर गांव के मुंशी यादव का आठ वर्षीय पुत्र था। वह पांचवीं कक्षा में पढ़ता था और सात जून की रात अचानक लापता हो गया था।

परिजनों ने किया हंगामा

गायब होने के बाद परिजनों ने मीरगंज थाने में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने बच्चे को लापता मानकर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की। ग्रामीण और परिजन तीन दिनों से लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका थी। एसपी अवधेश दीक्षित ने भी आठ जून की रात घटना की जांच की थी। हालांकि शव मिलने के बाद पहुंचे हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने परिजनों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शक के घेरे में चाचा

परिजन पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे थे पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें सुनेश कुमार यादव, नीरज कुमार आदि शामिल हैं। ये सभी मृतक बच्चे के चाचा हैं। पुलिस तीनों को थाने ले आई है और गहन पूछताछ शुरू कर दी है। उधर, हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम को बुलाकर जांच कराई है। परिजनों में हत्या से आक्रोश है और वे लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान