भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर बड़ी चोरी! जेवर, कैश और गोलियां पर चोरों ने किया हाथ साफ

Published : Jun 24, 2025, 03:16 PM IST
Bhojpuri star Pawan Singh

सार

Bhojpuri star Pawan Singhs: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के आरा स्थित घर में चोरी। लाखों के जेवर, नकदी और राइफल की गोलियां गायब। पुलिस जांच में जुटी।

Ara News: बिहार के आरा में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह के घर सोमवार देर रात (23 जून, 2025) बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोर खिड़की काटकर घर में घुसे और लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

पवन सिंह के घर से क्या-क्या हुआ चोरी

जानकारी के मुताबिक चोरों ने घर से 30 राइफल की गोलियां, करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 15 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की यह वारदात उस वक्त हुई जब घर पर कोई मौजूद नहीं था।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पवन सिंह के चाहने वालों में भी चिंता का माहौल है।

पवन सिंह के फैन्स में भी चिंता का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पवन सिंह के फैन्स में भी चिंता का माहौल है.

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी