आरा Railway Station पर मचा हड़कंप, आशिक ने प्रेमिका और बाप को सबके सामने मारी गोली फिर…

Published : Mar 26, 2025, 09:01 AM IST
Ara Murder

सार

Ara News: बिहार के आरा जंक्शन पर एक सनकी आशिक ने पिता, बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Ara News: बिहार के आरा जंक्शन पर मंगलवार शाम तीन लोगों की हत्या कर दी गई। यह घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास स्थित पैदल ओवरब्रिज पर हुई। इनमें से एक पिता, बेटी और प्रेमिका भी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, उदवंत नगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपनी बेटी आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन पकड़वाने स्टेशन जा रहे थे। तभी भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न सिंह का पुत्र अमन कुमार वहां पहुंचा। उसने ताबड़तोड़ पिता और पुत्री पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पिता और पुत्री दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अमन ने खुद को भी गोली मार ली। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है।

यह भी पढ़ें: UP में शराब की दुकानों पर बंपर सेल! BUY ONE GET ONE FREE – पुलिस को संभालनी पड़ी भीड़!

आरोपी ने दिनदहाड़े मारी गोली

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भिलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपनी बेटी आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन पकड़वाने स्टेशन जा रहे थे। तभी अचानक से भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र का अमन कुमार वहां आ धमका। वहां पहुंचते ही उसने पिता और बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र