Video: पहले लाठी मार उतारा प्यार का भूत, फिर कराई चाची से शादी

Published : Jul 09, 2025, 11:15 AM IST
Bihar man Beaten

सार

बिहार के सुपौल में एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते बेरहमी से पिटाई कर दी गई। युवक का कथित तौर पर अपनी चाची से प्रेम संबंध था, जिसके बाद गांव वालों ने उसे लाठियों से पीटा और जबरन चाची से शादी करा दी।

Bihar Crime: बिहार के सुपौल जिले में 24 साल के एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने लाठी से बड़ी बेरहमी से युवक की पिटाई की। इसके बाद जबरदस्ती उसकी शादी उसकी चाची से करा दी।

दरअसल, दोनों के बीच प्रेम संबंध था। इसका पता परिवार और गांव के लोगों को चल गया था। युवक की पिटाई की घटना 2 जुलाई की है। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी लिए हुए हैं। वे युवक को ऐसे पीट रहे हैं जैसे लाठी मारकर उसके सिर पर चढ़े प्यार के भूत को उतारकर रहेंगे।

रीता देवी के साथ संबंध के चलते मिथलेश की हुई पिटाई

2 जुलाई को मिथलेश कुमार मुखिया नाम के व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। उसे भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड नंबर 8 में उसके चाचा शिवचंद्र मुखिया के घर ले जाया गया। मिथलेश के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके बेटे को शिवचंद्र की पत्नी रीता देवी के साथ कथित तौर पर संबंध रखने के कारण पीटा गया। शिवचंद्र और रीता का एक चार साल का बेटा है।

 

 

गांव के लोगों ने रीता को भी पीटा, फिर कराई जबरन शादी

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग मिथलेश को डंडों से पीट रहे हैं। इसके बाद, रीता को भी मौके पर लाया गया और उसकी भी पिटाई की गई। इसके बाद मिथलेश को रीता के माथे पर सिंदूर लगाने के लिए मजबूर किया गया। मिथलेश के पिता रामचंद्र ने बताया कि जब उन्होंने और उनकी पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई की गई। मारपीट से उनके बेटे की पीठ, गर्दन और हाथों पर गंभीर चोटें आईं। एक ग्रामीण से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग गए।

रामचंद्र ने कहा कि उनके बेटे पर राजा कुमार, विकास मुखिया, शिवचंद्र मुखिया, सूरज मुखिया, प्रदीप ठाकुर, सुरेश मुखिया (सभी जीवछपुर निवासी) और राहुल कुमार व साजन सहनी (भीमपुर थाने के बेलागंज निवासी) ने हमला किया। भीमपुर थाना प्रभारी मिथलेश पांडे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। मिथलेश को पहले नरपतगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र