
Patna News: वीनस स्टार कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में अपने मेगा प्रोजेक्ट 'वीनस कैपिटल हाइट्स' का भूमि पूजन बड़े ही धूमधाम से किया। इस खास मौके पर कंपनी के सीईओ संजय सिंह और एमडी विनय कुमार पूजा अर्चना में शामिल हुए। भूमि पूजन के बाद आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि यह अपार्टमेंट प्रोजेक्ट बिहार और झारखंड में अब तक का सबसे ऊंचा और सबसे बड़ा आवासीय भवन होगा। बताया गया कि इसमें कुल 34 मंजिलें होंगी। यह इस इलाके का सबसे ऊंचा आवासीय भवन होने जा रहा है।
यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से मुंबई में बने आधुनिक टाउनशिप मॉडल पर बनाया जा रहा है। प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया कि इस आधुनिक टाउनशिप में आज के समय में जरूरत की हर सुविधा उपलब्ध होगी। 14 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में 10 भव्य टावर बनाए जाएंगे, जिसमें कुल 1100 फ्लैट होंगे। कंपनी ने बताया कि इसका 80% से अधिक हिस्सा ग्रीन और ओपन एरिया के रूप में छोड़ा जाएगा, जिससे पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा।
इस प्रोजेक्ट को देश के मशहूर आर्किटेक्ट हाफिज कॉन्ट्रैक्टर ने डिजाइन किया है। वहीं, 'द वैदिक विजन' नामक विशेषज्ञ संस्था इस प्रोजेक्ट को वास्तु शास्त्र के नजरिए से सलाह दे रही है, ताकि आधुनिकता के साथ पारंपरिक संतुलन बना रहे।
वीनस स्टार ने इस प्रोजेक्ट को पहले ही बिहार रेरा से मंजूरी दिला ली है। कंपनी का लक्ष्य जनवरी 2030 से पहले इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है। यह प्रोजेक्ट बिहार के लोगों के लिए नई जीवनशैली और आवासीय सोच लेकर आएगा।
वीनस स्टार पिछले डेढ़ दशक से बिहार में कंस्ट्रक्शन का काम कर रही है और इसके कई प्रोजेक्ट समय से पहले पूरे हो चुके हैं। सगुना मोड़ स्थित 'लैंडमार्क गोल्ड', 'वीनस पैराडाइज' और 'वीनस एम्पायर' जैसे प्रोजेक्ट ने पहले ही कंपनी को बाजार में मजबूत पहचान दिलाई है। अब 'वीनस कैपिटल हाइट्स' के साथ कंपनी ने बिहार के रियल एस्टेट बाजार में नई ऊंचाई तय की है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।