Bihar Politics: तेजप्रताप की राजद में वापसी का खेल शुरू, लालू का खास सिपहसालार मैदान में!

Published : Jun 02, 2025, 01:21 PM IST
lalu prasad yadav and tej pratap yadav

सार

Will Tej Pratap return to RJD?: तेजप्रताप यादव की घर वापसी की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है। लालू प्रसाद यादव ने अपने खास सिपहसालार को मैदान में उतारा है, जिससे राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं। क्या चुनाव से पहले तेजप्रताप की RJD में वापसी होगी?

Bihar News: प्रेम प्रसंग और कथित शादी के बाद घर और पार्टी से निकाले गए लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की घर वापसी का खेल शुरू हो गया है। तेजप्रताप की वजह से पार्टी और परिवार को हुई भारी फजीहत के बाद लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने का ऐलान किया था, लेकिन अब तेजप्रताप की वापसी का खेल भी शुरू हो गया है। इसके लिए लालू प्रसाद ने अपने खास सिपहसालार को मैदान में उतारा है।

तेजप्रताप ने कहा- साजिश

दरअसल, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने हाल ही में अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया था। बाद में तेजप्रताप ने दावा किया था कि किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है और कहा था कि उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश रची गई है, लेकिन तेजप्रताप सफाई देते रहे और उनकी शादी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

राजद और लालू परिवार पर उठे सवाल

तेज प्रताप यादव के रिश्ते के खुलासे के बाद राजद और लालू परिवार पर सवाल उठने लगे। विरोधी इसे मुद्दा बनाकर लालू परिवार को घेरने की कोशिश कर रहे थे, तभी राजद प्रमुख और तेज प्रताप यादव के पिता ने बड़ा ऐलान करते हुए बेटे को 6 साल के लिए पार्टी से निकालने के साथ ही परिवार से भी दूर रखने का ऐलान कर दिया। लालू के इस ऐलान के बाद विरोधियों के मुंह बंद हो गए, लेकिन यह भी कहा जाने लगा कि यह सब लालू प्रसाद का दिखावा है।

पिता का प्यार कम नहीं हुआ

राजद अध्यक्ष के तौर पर लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को पार्टी से निकालने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन एक पिता के दिल में बेटे के लिए प्यार जरा भी कम नहीं हुआ। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक भी हैं। ऐसे में लालू प्रसाद ने तेज प्रताप की पार्टी में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए लालू प्रसाद ने अपने खास सिपहसालार राजद सांसद सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है। ये वही सुधाकर सिंह हैं, जिन्होंने सरकार में रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतरे सुधाकर सिंह

सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। तेज प्रताप यादव ने कभी सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह का खुलकर विरोध किया था और अब वही सुधाकर सिंह तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतर आए हैं। लालू प्रसाद ने अपने बयान में कहा था कि जो भी तेज प्रताप का करीबी होगा, वो अपना भला-बुरा सोचेगा, लेकिन इसके बावजूद सुधाकर सिंह ने आगे आकर तेज प्रताप के मुद्दे पर अपने विचार रखे और उनका खुलकर समर्थन किया। ऐसे में अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लालू प्रसाद ने अपने खास सुधाकर सिंह के जरिए तेज प्रताप यादव की आरजेडी में वापसी की जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान