बीजेपी को अलविदा कह बोले मनीष कश्यप- आवाज उठाऊंगा भाई, बुरा मत मानना

Published : Jun 08, 2025, 02:08 PM ISTUpdated : Jun 08, 2025, 02:15 PM IST
Manish Kashyap

सार

Bihar Election: यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फेसबुक पर इसकी घोषणा करते हुए बीजेपी में शामिल होने को अपनी गलती बताया और बिहार के मुद्दों पर लड़ने की बात कही।

Manish Kashyap Resigned BJP: बिहार के यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने आज (रविवार, 08 जून) भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मनीष कश्यप ने अपने फेसबुक पेज पर बीजेपी से इस्तीफे का ऐलान किया। इसके साथ ही मनीष कश्यप ने अपने फेसबुक पर लाइव आकर कई बातें कही हैं। मनीष कश्यप ने कहा, 'मैं मनीष कश्यप अब बीजेपी में नहीं हूं। अब मैं बीजेपी का सदस्य नहीं हूं, इसकी घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं अब भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं हूं। मैं अपने क्षेत्र चनपटिया गया, काफी लोगों से मिला, घूमा-फिरा, अब मैं इस निर्णय पर पहुंचा हूं कि अब मुझे बिहार, बिहारियों, मजदूरों के लिए और पलायन रोकने के लिए लड़ना है।

बीजेपी में शामिल होने को बताई गलती

मनीष कश्यप ने बीजेपी में शामिल होने को अपनी गलती बताया। इसके लिए लोगों से माफी मांगी। मनीष कश्यप ने कहा कि जब मैं पार्टी में था, तब भी इन मुद्दों पर आवाज उठाता रहा। मुझे लगा कि मैं पार्टी में रहते हुए इन मुद्दों पर आवाज नहीं उठा सकता। मेरे इस फैसले से कुछ लोग खुश होंगे तो कुछ दुखी भी होंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुझे मजबूर होकर ये फैसला लेना पड़ा। ये आप सब जानते हैं। इस दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि वो पीएम मोदी की आलोचना नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा एक सफल प्रधानमंत्री रहेंगे। पार्टी में न रहने के बाद भी मैं बिना वजह उनके खिलाफ नहीं बोलूंगा।

आवाज उठाऊंगा भाई, बुरा मत मानना

आपको बता दें कि पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों द्वारा की गई पिटाई के बाद मनीष कश्यप काफी नाराज थे। बीजेपी से अलग होकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर मनीष कश्यप ने कहा कि आप लोग मुझे बताइए कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना चाहिए, किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए या फिर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। मैं स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आवाज उठाऊंगा भाई, बुरा मत मानना। मैं बिहार के लोगों की जान बचाने के लिए यहां खड़ा हूं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान