दादी की शराब को पानी समझकर पी गई 3 साल की बच्ची, पीते ही मासूम की मौत

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक तीन साल की बच्ची की मौत शराब पीने से हो गई। वह दादी की बोतल को पानी समझकर पी गई। पहले तो उसे नशा चढ़ा, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 1, 2024 11:28 AM IST / Updated: Aug 01 2024, 05:01 PM IST

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से हैरान करने वाली खबर है। मामला एक तीन साल की बच्ची से जुड़ा हुआ है। जो कि अपनी दादी की शराब को पानी समझकर पी गई। शराब पीते ही मासूम की तबीयत बिगड़ गए, तुरंत उसे परिवार के लोग आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

खेल-खेल में 3 साल की बच्ची पी गए दादी की शराब

Latest Videos

दरअसल, यह दुखद घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। जहां बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र में बैकुंठपुर गांव के निवासी राम सेवक की तीन साल की बेटी सरिता अपने घर में खेल रही थी। इस दौरान उसे प्यार लगी और वो खेलते-खेलते अपनी दादी के कमरे में जा पहुंची। जहां टेबल पर दादी की रखी शराब की बोतल को अनजाने में पानी समझकर पी गई। कुछ देर बाद उसे नशा चढ़ने लगा। वह हिलती-डुलते  अपनी मां के पास पहुंची और कहने लगी मम्मी सब हिलता हुआ दिख रहा है, गर्मी भी लग रही है, मुझे नहला दो। फिर वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।

मासूम को शराब का ऐसा नशा चढ़ा कि मौत हो गई

बेहोश पड़ी बच्ची को जब मां ने उठाया तो उसके मुंह से शराब की बधबू आ रही थी। फिर क्या था मां समझ गया कि क्या हुआ है। वह दौड़कर अपनी सास के कमरे में गई। तो वहां देखा शराब की बोतल पास में खाली पड़ी थी। जिसके बाद बच्ची को लेकर वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। हालात सीरियस होने पर डॉक्टरों ने बच्ची को अंबिकापुर अस्पताल रेफर कर करने को कहा। किसी तरह परिवार ने मासूम को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। लेकिन उसके इलाज में कोई सुधार नहीं हुआ। आखिर में उसकी सांसे टूट गईं। इस घटना के बाद बच्ची की दादी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में डूबने से मां-बेटे की मौत, मरने के बाद भी मासूम को चिपकाए रही वो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया