चार साल की बच्ची के साथ 5वीं और 8वीं के छात्र ने किया बलात्कार

Published : Jan 14, 2025, 02:44 PM IST
misbehave with a girl

सार

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 4 साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार का मामला सामने आया है। दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया है, बच्ची की हालत स्थिर है।

नारायणपुर न्यूज: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में चार साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार की घटना सामने आई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने कथित तौर पर बच्ची को अपने साथ खेलने के लिए बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।

अधिकारियों ने बताया कि लड़के 10 से 13 साल की उम्र के हैं और उन्हें 10 जनवरी को कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए जाने के बाद मारपीट का मामला प्रकाश में आया। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आरोपियों में से एक का परिवार बच्ची के परिवार का किराएदार है और दूसरा लड़का उसका पड़ोसी है।

खेत में खेलने के बहाने ले गए थे लड़के

अधिकारियों ने बताया कि एक लड़का कक्षा 5 में पढ़ता है जबकि दूसरा कक्षा 8 का छात्र है। उन्होंने बताया कि लड़के बच्ची को गांव के बाहरी इलाके में एक खेत में खेलने के लिए फुसलाकर ले गए और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने बताया कि बाद में मेडिकल जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई, जिसके बाद अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: 9 कुख्यात नक्सली लीडर्स का सरेंडर, एक पर 103 जवानों की हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूल में 100 से अधिक लड़कियों का शर्ट उतरवा घर जाने को किया मजबूर

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद