10 घंटे की नवजात रोती रही, हैवान पिता प्लास्टिक में बांध कुएं में फेंक आया...गड्ढा खोद दफनाया

Published : Apr 11, 2023, 08:43 PM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 08:46 PM IST
ambikapur news father killed newborn girl child by threw into well

सार

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी 10 घंटे की नवजात बेटी को पालिथीन में बांधकर रात के समय कुएं में फेंक दिया। सुबह जब कुएं पर पानी भरने पहुंची औरतों ने बच्ची को देखा, तब इसकी चर्चा शुरु हुई।

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी 10 घंटे की नवजात बेटी को पालिथीन में बांधकर रात के समय कुएं में फेंक दिया। सुबह जब कुएं पर पानी भरने पहुंची औरतों ने बच्ची को देखा, तब इसकी चर्चा शुरु हुई। यह सुनकर पिता फिर कुएं पर आया और अपनी बच्ची को पास में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर ​निकलवाकर आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है।

बच्ची को जिंदा प्लास्टिक के झोले में बांधा

आरोपी यशवंत पुरी उदयपुर इलाके के ग्राम झिरमिटी धौरापारा का रहने वाला है। उसकी पत्नी रंगीला (35) ने सोमवार की दोपहर को ही बच्ची को जन्म दिया था। यशवंत ने रात करीब 10-11 बजे नवजात बच्ची को प्लास्टिक के एक झोले में बांधा।

रोने की आवाज सुनकर भी नहीं पसीजा दिल

यशवंत पुरी ने अपनी नवजात बच्ची को जीवित अवस्था में ही घर के पास स्थित मिट्टी के खुले कुएं में फेंक दिया। इस दौरान बच्ची रोती रही, पर पिता का दिल नहीं पसीजा। उसने बड़ी ही निर्ममता से नवजात की कुएं में फेंककर हत्या कर दी और घर आकर चैन से सो गया।

गांव वाले कुएं से भरने गए पानी तो देख कर सहम गए

गांव के लोग जब मंगलवार सुबह कुएं से पानी भरने के लिए पहुंचे तो वह लोग कुएं में पालिथीन में बंधी मृत बच्ची को देखकर सहम गए। इस बारे में चर्चा होने लगी। यशवंत के कानों तक जब बातें पहुंचने लगीं तो उसने मृत नवजात बच्ची को कुएं निकालकर पास ही एक गड्ढा खोदकर दफना दिया। आक्रोशित गांव वालों ने यशवंत के इस करतूत की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इलाके में पिता के इस करतूत की लोग निंदा कर रहे हैं।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद