कुत्ते के जबड़े में मानव हाथ देख सहमे ग्रामीण, सामने आया ये खौफनाक मंजर

Published : Feb 26, 2023, 11:25 PM IST
balod crime news, burnt dead body of woman, found on the bank of canal

सार

कुत्ते के मुंह में मानव हाथ देखकर ग्रामीण सहम गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की पर कुछ पता नहीं चला। जब एक दिन बाद बच्चे खेलते हुए नहर के किनारे पहुंचे तो वहां जली हुई लाश देखी।

बालोद। कुत्ते के मुंह में मानव हाथ देखकर ग्रामीण सहम गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की पर कुछ पता नहीं चला। जब एक दिन बाद बच्चे खेलते हुए नहर के किनारे पहुंचे तो वहां जली हुई लाश देखी। फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। अभी यह गुत्थी सुलझ नहीं पाई है कि मृतक ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या हुई। फिलहाल, पुलिस दोनों एंगल पर जांच कर रही है। मृतक की पहचान किरण बाई नेताम के रूप में हुई है। वह शहर के ही जवाहर पारा इलाके की निवासी है।

खेलते हुए बच्चों ने नहर किनारे देखा शव

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले एक कुत्ता अपने जबड़े में जब मानव हाथ लेकर देऊरत राई ग्राम में पहुंचा तो जिसने भी देखा, उसके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जांच पड़ताल की, पर उस दिन यह पता नहीं चल सका कि कुत्ता मानव हाथ कहां से लाया। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, जब कुत्ता मानव हाथ नोंचकर गांव में पहुंचा था तो किसी को किरण की मौत के बारे में नहीं पता था। पर खेल रहे बच्चे जब नहर की तरफ गए तो उन्होंने वहा जली हुई लाश देखी और गांव वालों को इसके बारे में बताया। उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

23 फरवरी को अपने घर से ​निकली

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। जानकारी मिली की महिला बीती 23 फरवरी को अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपने मामा के घर जा रही है। युवती के मामा के घर जब इस बारे में फोन से पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि युवती उनके घर नहीं पहुंची है। परिवार वालों ने युवती को खोजन शुरु किया और फिर पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। 26 फरवरी को युवती की लाश बरामद हुई है।

क्या आत्महत्या के​ लिए घर से निकली थी लड़की

पुलिस के अनुसार, महिला का शव जिस जगह पर मिला है। उस जगह पर मिट्टी के तेल की शीशी और पानी की बोतल मिली है। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि शव के पास जो डिब्बे मिले हैं, लड़की वह डिब्बे घर से ही लेकर चली थी। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि लड़की आत्महत्या के विचार से ही घर से निकली थी।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस