छत्तसीगढ़ में दहला देने वाला एक्सीडेंट: एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, खून से सन चुके थे नए कपड़े

Published : May 15, 2023, 11:12 AM ISTUpdated : May 15, 2023, 11:34 AM IST
baloda bazar big accident six dead and 20 injured in chhattisgarh

सार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुए दर्दनाक एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पूरा परिवार रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर घर लौट रहा था।

रायपुर. छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर आई है। जहां बलौदा बाजार जिले में सवारियों से भरे पिकअप और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में 20 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार के लोग एक पारिवारिक विवाह में शामिल होकर पिकअप से वापस घर लौट रहे थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही यह एक्सीडेंट हो गया।

मरने वालों में एक बच्चा, 5 महिलाएं शामिल

दरअसल, यह भीषण सड़क हादसा बलौदा बाजार जिले में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को हुआ है। जहां एक परिवार के करीब 30 लोग एक ही पिकअप में शादी में शामिल होकर लटुआ गांव लौट रहे थे। लेकिन गोड़ा पुलिया पर ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के गांव लोग के मौके पर पहुंचे। इस हादसे में मरने वालों में एक बच्चा, 5 महिलाएं शामिल हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की घोषणा

उधर हादसे का पता लगते ही बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर चंदन कुमार और एसपी दीपक झा अस्पताल पहुंचे और घायलों का उचित इलाज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए । वहीं हादसे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक्सीडेंट में मरने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया गया है।

 

इन लोगों की हुई मौत

  1. लटुवा निवासीे धनेश्वरी(35)

2. लटुवा निवासी प्रभा नायक

3. अगर बाई(60)

4. घनश्याम फेकर(6)

5, शान्ति फेकर(60)

6.हेमा ध्रुव

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद