बिलासपुर में परिवर्तन संकल्प रैली: पीएम मोदी बोले-छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए जनता तैयार

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार हावी है। इसलिए आप सब लोग कांग्रेस सरकार को हटाने और बीजेपी को लाने के लिए तैयार हैं।

 

BJP Parivartan Sankalp Rally in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन संकल्प रैली ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार हावी है। इसलिए आप सब लोग कांग्रेस सरकार को हटाने और बीजेपी को लाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही केवल छत्तीसगढ़ का विकास कर सकती है। दिल्ली से मैं कितना भी कोशिश करुं यहां की सरकार हमेशा उसे फेल करने के लिए जुटी रहती है। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ मैंने दिल्ली से भेजा है लेकिन यहां विकास नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं। छत्तीसगढ़ अब कांग्रेस को हटाने और भाजपा को लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूरा प्रदेश कुशासन से त्रस्त है।

अटल जी ने किया था छत्तीसगढ़ का निर्माण

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सामर्थ्य को समझा। अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। आज मैं गारंटी देने आया हूं। उन्होंने कहा कि आपके सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। आपका सपना अब मोदी का संकल्प है। छत्तीसगढ़ में भी अब भाजपा सरकार होगी। भाजपा केंद्र में हो या राज्य में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है।

रेलवे के लिए सबसे अधिक धन दिया

रेलवे के विस्तार को लेकर पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब दिल्ली में रिमोट कंट्रोल से सरकार चल रही थी, कांग्रेस की सरकार थी, तब रेलवे के लिए वर्ष में औसतन 300 करोड़ रुपया छत्तीसगढ़ को मिलता था। लेकिन इस साल भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेलवे के विस्तार के लिए 6 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। आप ही बताइए, कहां 300 करोड़ और कहां 6 हजार करोड़ रुपए। यह है मोदी मॉडल। यह मोदी का छत्तीसगढ़ के प्रति प्रेम और विकास के लिए कमिटमेंट। हमारा प्रयास है छत्तीसगढ़ में रेलवे का दोहरीकरण हो। बड़ी संख्या में तेज गति से चलने वाली ट्रेनें चल सके।

खुली जीप में पहुंचे लोगों के बीच

बिलासपुर में जनसभा स्थल तक खुली जीप में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे। रोड शो के दौरान उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सभास्थल पर पहुंचे पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत जय जोहार से किया। फिर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है। स्थानीय भाषा में कहा कि अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में मैं कई बार आया। ऐसा उमंग उत्साह पहले कभी नहीं देखा। पार्टी ने मुझे खुली जीप में आने का अवसर दिया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक