
Chhattisgarh Chief Minister Speech : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन के नवनिर्मित सभागार में आयोजित ‘मुख्यमंत्री सुशासन संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशासन की सफलता के सूत्र बताए। इस कार्यक्रम में IIM रायपुर के मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप के विद्यार्थी शामिल हुए, जिन्हें मुख्यमंत्री ने शासन के पारदर्शी और ईमानदार पहलुओं से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा, "ईमानदारी और निष्ठा से काम करना जनसेवा का मूल मंत्र है। जब जनता को योजनाओं का सही लाभ मिलता है तभी सुशासन सफल होता है। छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जिसने सुशासन एवं अभिसरण विभाग की स्थापना की है, जहां डिजिटल फाइल ट्रैकिंग से शासन प्रक्रिया पारदर्शी हुई है।"
यह भी पढ़ें: इस घर में जमकर होता है बिजली का इस्तेमाल, फिर भी जानिए बिल क्यों आता है शन्यू?
फेलो हर्षवर्धन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने अपने जीवन संघर्षों को साझा करते हुए कहा, "पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी संभाली, कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। निष्ठा और कर्तव्यपालन से जनता का स्नेह मिला और मैं आज यहां हूं।"
बिलासपुर के फेलो मनु पांडेय के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने में छत्तीसगढ़ की जीएसडीपी को 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 75 लाख करोड़ तक ले जाना है। यह ठोस योजना है, जिसे पूरा करेंगे।"
मुख्यमंत्री ने राज्य के खनिज संसाधनों और वन क्षेत्र की महत्ता बताते हुए युवाओं को प्रेरित किया, "लोहा, लिथियम, सोना और हीरे के खजाने के साथ मेहनतकश लोग ही छत्तीसगढ़ की असली ताकत हैं। आपकी संकल्प शक्ति से हम विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे।"
सुशासन एवं अभिसरण विभाग के सचिव श्री राहुल भगत ने फेलोशिप योजना का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम IIM रायपुर के साथ मिलकर संचालित है, जिसमें युवाओं को गवर्नेंस में व्यावहारिक अनुभव और उच्च शिक्षा दी जाती है। यह फेलोशिप शासन की बेहतर नीतियों और पारदर्शिता में योगदान देगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने फेलोशिप के प्रोस्पेक्टस का विमोचन किया और विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डॉक्युमेंट भेंट किया। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ी साहित्य के सितारे को अनोखा सम्मान - "मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूँ" का हुआ विमोचन
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।